कटनी शहर में महिला थाना के सामने बीच सड़क पर ऑटो चालक की बेरहमी से पिटाई की गई। शनिवार को इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जा रहा है।
.
कोतवाली थाना प्रभारी अजय बहादुर सिंह ने बताया कि एक दिन पहले शुक्रवार को स्कूटी सवार दो युवकों ने ऑटो चालक जितेंद्र वंशकार से मारपीट की है। घटना का कारण ऑटो से साइड न मिलना बताया जा रहा है।
पहले दोनों युवकों ने ऑटो चालक से बहस की। फिर अचानक उस पर हमला बोल दिया। वीडियो में दिख रहा है कि आरोपी युवकों ने ऑटो चालक की पिटाई के साथ-साथ ऑटो में भी तोड़फोड़ की।
पुलिस ने इस मामले में दोनों युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।