करियर क्लैरिटी: नौकरी के साथ कहां से करें ऑनलाइन BCA; जर्नलिज्म में हैं मीडिया के साथ कई और ऑप्शन

करियर क्लैरिटी:  नौकरी के साथ कहां से करें ऑनलाइन BCA; जर्नलिज्म में हैं मीडिया के साथ कई और ऑप्शन


  • Hindi News
  • Career
  • Career Clarity; Online BCA Degree | Geography Journalism Career Options

5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

करियर क्लैरिटी सीजन 2 के 57वें एपिसोड में आपका स्वागत है। आज हम दो सवालों का जवाब दे रहे हैं। पहला सवाल जर्नलिज्म से जुड़ा है और दूसरा सवाल है कि सरकारी नौकरी में रहते हुए कैसे पढ़ाई करें।

सवाल- मेरी ग्रेजुएशन अभी कंप्लीट हुई है जियोग्राफी ऑनर्स में। आगे मेरी रुचि पत्रकारिता में है। आगे पत्रकारिता में क्या-क्या संभावनाएं हैं?

जवाब- सीनियर करियर काउंसलर श्वेता खन्ना भंद्राल बताती हैं-

आप दो तरह से इसे कर सकते हैं। आप मास्टर्स कर सकते हैं। इसमें आप ब्रॉडकास्ट कम्युनिकेशन, डिजिटल मीडिया जैसे सब्जेक्ट को चुन सकते हैं।

आप चाहें तो पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा भी कर सकते हैं इसके लिए आप डिजिटल, ब्रॉड कास्ट, रेडियो, प्रिंट इन विषयों में कर सकते हैं। आप हिंदी, इंग्लिश दोनों ही भाषाओं में जा सकते हैं।

जर्नलिज्म के लिए देश के कुछ टॉप इंस्टीट्यूट हैं, जहां आप डिग्री ले सकते हैं-

  • IIMC
  • माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी, भोपाल
  • जामिया मिलिया इस्लामिया, दिल्ली
  • बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी

इन सभी यूनिवर्सिटीज के अपने एंट्रेंस होते हैं, इसके साथ ही मेरिट बेसिस पर भी ये एडमिशन देते हैं।

आप एंट्रेंस आप अगर कम्युनिकेशन साइट पर जाना चाहते हैं तो आपको इसमें मीडिया के अलावा भी ऑप्शन मिलेंगे,

  • कॉर्पोरेट
  • रेडियो
  • टेलीविजन इन सभी विषयों से आप जर्नलिज्म कर सकते हैं।

सवाल- मैंने 12वीं आर्ट्स से की है। मैं फिलहाल राजस्थान सरकार में जॉब में हूं। मैं BCA करना चाहता हूं ऑनलाइन, तो इसमें मैं कौन सी यूनिवर्सिटी से कर सकता हूं?

जवाब- सीनियर करियर काउंसलर लोकमान सिंह बताते हैं-

BCA आप डिस्टेंस और ऑनलाइन दोनों ही तरह से कर सकते हैं। अगर आप डिस्टेंस मोड में BCA करते हैं तो आपको ऑनलाइन स्टडी मटेरियल प्रोवाइड करवाया जाएगा और एग्जाम के बाद आपका BCA कंप्लीट हो जाएगा।

वहीं अगर आप ऑनलाइन मोड में करते हैं तो आपको स्टडी के लिए ऑनलाइन क्लासेज लेनी होंगी। ऑनलाइन स्टडी मटेरियल प्रोवाइड करवाया जाएगा।

डिस्टेंस में यूनिवर्सिटी ऑप्शन

  • वर्धमान महावीर यूनिवर्सिटी, राजस्थान
  • राजस्थान यूनिवर्सिटी, जयपुर
  • राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी, कोटा
  • IGNOU

वहीं अगर आप ऑनलाइन करना चाहें तो आपके पास ऑनलाइन में इन यूनिवर्सिटी के ऑप्शन होंगे

  • मणिपाल यूनिवर्सिटी, जयपुर
  • एमिटी यूनिवर्सिटी, जयपुर
  • मैसूर यूनिवर्सिटी, कर्नाटक

इन यूनिवर्सिटीज से आप BCA कर सकते हैं। डिस्टेंस में फीस 20-40 हजार रुपए होगी, वहीं ऑनलाइन फीस 1 लाख रुपए से ज्यादा होगी। BCA एक स्किलड कोर्स है तो आप BCA करने के साथ साथ ही इससे जुड़े कुछ स्किलड जरूर सीखें।

खबरें और भी हैं…



Source link