कलेक्टर ने तहसीलदार, नायब तहसीलदारों के कार्यक्षेत्र बदले – Sagar News

कलेक्टर ने तहसीलदार, नायब तहसीलदारों के कार्यक्षेत्र बदले – Sagar News


कलेक्टर संदीप जीआर ने प्रशासनिक कार्य सुविधा के लिए जिले में पदस्थ प्रभारी तहसीलदार, नायब तहसीलदार, प्रभारी नायब तहसीलदार, सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख की पदस्थापना में बदलाव किया है।

.

संदीप तिवारी प्रभारी तहसीलदार को तहसीलदार सागर नगर एवं वृत्त मकरोनिया, निर्मल सिंह राठौर प्रभारी तहसीलदार जैसीनगर को तहसीलदार राहतगढ़, प्रीति रानी चौरसिया, प्रभारी तहसीलदार देवरी/ केसली को तहसीलदार देवरी, प्रेमनारायण सिंह नायब तहसीलदार केसली को प्रभारी तहसीलदार केसली, राहुल गौड़ नायब तहसीलदार राहतगढ़ को प्रभारी तहसीलदार सागर ग्रामीण,

हरीश लालवानी नायब तहसीलदार सागर ग्रामीण को प्रभारी तहसीलदार जैसीनगर एवं वृत्त सेमाढाना, संगीता सिंह को तहसील सागर ग्रामीण वृत्त शाहपुर, प्रतीक रजक को तहसील सागर नगर वृत्त रतौना एवं परसोरिया, दिनेश असाटी को तहसील राहतगढ़ वृत्त सीहोरा, शिव पुरोहित गौतम को तहसील जैसीनगर वृत्त बिलहरा, विनोद सिंह परिहार नायब तहसीलदार जैसीनगर को तहसील सागर ग्रामीण वृत्त नरयावली, बहादुर सिंह नायब तहसीलदार सागर ग्रामीण को तहसील सागर ग्रामीण वृत्त सुरखी में आगामी आदेश तक पदस्थ किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावी रहेगा।



Source link