कुलदीप यादव को बेंच पर क्यों बिठा रखा है, गेंदबाजी कोच ने तोड़ी चुप्पी

कुलदीप यादव को बेंच पर क्यों बिठा रखा है, गेंदबाजी कोच ने तोड़ी चुप्पी


Last Updated:

Morkel Breaks Silence On Kuldeep Yadav: भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच मार्ने मॉर्केल ने कहा है कि कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने के लिए बल्लेबाजी को और मजबूत करना होगा.

कुलदीप यादव को बेंच पर बिठाने के पीछे की वजह मोर्ने मॉर्केल ने बताई
नई दिल्ली. भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले में खेल रही है. अब तक स्टार स्पिनर कुलदीप यादव को एक भी मैच में मौका नहीं मिला. इसे लेकर भारत के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा कुलदीप यादव को चार टेस्ट मैचों की प्लेइंग इलेवन से बाहर रखने का कारण टीम का संतुलन बनाए रखना है.

टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच का साफ तौर पर कहना था कि कुलदीप की प्लेइंग इलेवन में तब ही बन पाएगी जब बैटिंग यूनिट में गहराई होगी. अगर कुलदीप को टीम में शामिल करना है, तो भारत को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनकी बल्लेबाजी लाइनअप गहरी और मजबूत हो ताकि इंग्लैंड का सामना कर सके. भारत मैनचेस्टर टेस्ट में हार के कगार पर है. इंग्लैंड ने पहली पारी में 358 रन के जवाब में 7 विकेट पर 544 रन ठोक दिए हैं. तीसरे दिन के खेल खत्म होने के वक्त इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स 77 जबकि लियाम डॉसन 21 रन पर नाबाद हैं.

कोई भी भारतीय गेंदबाज यहां तक कि जसप्रीत बुमराह भी इंग्लैंड के बल्लेबाजों को रोकने में नाकाम रहे. इंग्लैंड के लगभग हर बैटर ने रन बनाए हैं. कुलदीप यादव को मौका ना दिए जाने पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. गेंदबाजी कोच मार्केल ने कहा, “मुझे लगता है कि जब वह टीम में आते हैं, तो हमें संतुलन कैसे मिलेगा और हमारी बल्लेबाजी लाइनअप को थोड़ा लंबा और मजबूत कैसे बनाया जा सकता है.”

“हमने पहले देखा है कि हमने एक साथ कई विकेट खो दिए हैं. कुलदीप वर्ल्ड क्लास हैं और इस समय अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. हम उन्हें टीम में शामिल करने के तरीके खोजने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.”

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें

homecricket

कुलदीप यादव को बेंच पर क्यों बिठा रखा है, गेंदबाजी कोच ने तोड़ी चुप्पी



Source link