खंडवा में सावन माह की पहली बरसात: रिकॉर्ड दो इंच पानी गिरा; फसलों के लिए जीवनदायी, तीन दिन तेज बारिश की संभावना – Khandwa News

खंडवा में सावन माह की पहली बरसात:  रिकॉर्ड दो इंच पानी गिरा; फसलों के लिए जीवनदायी, तीन दिन तेज बारिश की संभावना – Khandwa News



खंडवा में सुबह 8 बजे बाद बारिश खुल गई।

खंडवा में पिछले 15 दिनों से सूखे से जूझ रहे जिले में शुक्रवार रात से बारिश शुरू हुई। रात 10 बजे से शनिवार सुबह 8 बजे तक करीब 10 घंटे में दो इंच से ज्यादा (56 एमएम) बारिश दर्ज की गई। सावन महीने की यह पहली बारिश किसानों के लिए राहत लेकर आई है।

.

बता दें कि, जिले में लंबे समय से बारिश नहीं होने से सूखे जैसे हालात बन गए थे। कई इलाकों में सोयाबीन की फसल या तो पूरी तरह खराब हो गई थी या मुरझा रही थी। कई तहसीलों से सूखा घोषित करने की मांग भी उठी थी।

15-20 दिन की लंबी खेंच के बाद हुई इस बारिश से फसलों को जीवनदान मिलेगा। सुबह मौसम साफ होने पर गहरी नमी की वजह से ठंडक महसूस की गई। पिछले एक महीने से जारी गर्मी से भी राहत मिली है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक अगले तीन दिन कहीं-कहीं तेज और घनी बारिश हो सकती है।

ट्रफ लाइन सक्रिय होने से नमी, बादल छाए रहेंगे

मौसम एवं कृषि विशेषज्ञ डॉ. सौरव गुप्ता के अनुसार जिले में अगले तीन दिन कहीं-कहीं हल्की, सघन से लेकर भारी बारिश हो सकती है। क्योंकि बंगाल की खाड़ी और अरब सागर के बीच ट्रफ लाइन सक्रिय होने से नमी है।

बादल छाए रहेंगे। शहर सहित जिले में लगातार खंड बारिश की स्थिति बनी हुई है। जिले के पंधाना ब्लाक के रुस्तमपुर, पुनासा, खालवा, हरसूद, छैगांवमाखन, बलड़ी ब्लाक के गांवों में मध्यम बारिश हुई है।

पिछले साल से अब तक तीन इंच कम बारिश

अधीक्षक भू-अभिलेख के मुताबिक जिले में अब तक 11.3 इंच (288.4 एमएम) बारिश हुई है। पिछले साल इसी समय 14 इंच (354.2 एमएम) बारिश हो चुकी थी। इस तरह इस साल करीब तीन इंच कम बारिश हुई है। जिले की औसत वार्षिक बारिश 31.8 इंच (808 एमएम) है।



Source link