खुलेंगे समृद्धि के द्वार! रीवा टूरिज्म कॉन्क्लेव में मिले 3 हजार करोड़ के प्रस्ताव, सीएम बोले- हर घर तरक्की

खुलेंगे समृद्धि के द्वार! रीवा टूरिज्म कॉन्क्लेव में मिले 3 हजार करोड़ के प्रस्ताव, सीएम बोले- हर घर तरक्की


Last Updated:

Rewa Tourism Conclave : रीवा में आयोजित रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव में 3,000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इसे पर्यटन क्षेत्र में नए युग की शुरुआत बताया. फ्लाईओला, विंध्य प्र…और पढ़ें

रीवा में रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव में निवेश के कई प्रस्‍ताव मिले हैं.

हाइलाइट्स

  • 3,000 करोड़ के निवेश प्रस्ताव, 6 कंपनियों को जमीन आवंटित.
  • होम स्टे और वायु सेवा बुकिंग पोर्टल लॉन्च, IRCTC से जुड़ी सेवा.
  • सीएम ने निवेशकों को दिया भरोसा, रोजगार और समृद्धि पर जोर.
रीवा. मध्यप्रदेश के रीवा में आयोजित रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव में 3,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिले हैं. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि यह कॉन्क्लेव विंध्य क्षेत्र में रोजगार और आर्थिक समृद्धि के नए रास्ते खोलेगा. कार्यक्रम के दौरान कई प्रमुख कंपनियों ने पर्यटन परियोजनाओं में निवेश की इच्छा जताई और एमओयू पर हस्ताक्षर भी किए गए. मुख्यमंत्री ने कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश हर क्षेत्र में तेजी से प्रगति कर रहा है. धार्मिक, सांस्कृतिक और प्राकृतिक पर्यटन को विकसित करने के लिए सरकार हरसंभव सहयोग दे रही है. सीएम ने बताया कि हाल ही में जीआईएस में प्रदेश को 30 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले थे, जिससे 21 लाख रोजगार के अवसर बनने की उम्मीद है.

रीवा में आयोजित कॉन्क्लेव में फ्लाईओला के एमडी एस. राम ओला ने 700 करोड़, आरसीआरसीपीएल और विंध्य प्राइड के दिव्यांश सिंह बघेल ने 500 करोड़, और अमित दिग्विजय सिंह ने भी 500 करोड़ के निवेश प्रस्ताव दिए. इसके अलावा जंगल कैंप इंडिया, तथास्तु रिसॉर्ट, राजस्थान फोर्ट एंड पैलेस जैसी कंपनियों ने भी करोड़ों रुपये के निवेश की मंशा जताई. कॉन्क्लेव में पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा की टिकट बुकिंग अब आईआरसीटीसी पर भी उपलब्ध कराने की घोषणा की गई. इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में विकसित होम स्टे की डिजिटल बुकिंग के लिए पोर्टल भी लॉन्च किया गया, जिससे ग्रामीण उद्यमियों को वैश्विक बाजार मिलेगा.

Ground Report : झालावाड़ हादसे के बाद हरदा में अलर्ट, मौत की छांव में पढ़ रहे बच्चे, जिम्मेदार कौन?

6 कंपनियों को जमीन आवंटित, सैकड़ों रोजगार के अवसर
कॉन्क्लेव के दौरान 6 कंपनियों को जमीन आवंटित की गई, जिससे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सैकड़ों रोजगार के अवसर बनेंगे. राज्य सरकार पर्यटन क्षेत्र को उद्योग जैसा दर्जा देकर तेजी से अधोसंरचना को मजबूत करने में लगी है. कार्यक्रम में उप-मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी और ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल सहित कई जनप्रतिनिधि और उद्यमी शामिल हुए. अभिनेता मुकेश तिवारी और अभिनेत्री सांविका भी विशेष मेहमान के रूप में मौजूद रहीं. कॉन्क्लेव के अंत में सीएम ने विभिन्न निवेशकों के साथ वन-टू-वन चर्चा की और उन्हें प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित किया.

Sumit verma

सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्‍थानों में सजग जिम्‍मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प…और पढ़ें

सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्‍थानों में सजग जिम्‍मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प… और पढ़ें

homemadhya-pradesh

रीवा टूरिज्म कॉन्क्लेव में 3 हजार करोड़ के प्रस्ताव, सीएम बोले- हर घर तरक्की



Source link