Last Updated:
शिखर धवन इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद विदेश में फ्रेंचाइजी क्रिकेट लीग में खेल रहे हैं. इस समय वह लंदन में वर्ल्ड चैंपियनशिप लीजेंड्स में इंडिया की ओर से खेल रहे हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबल…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- शिखर धवन 60 गेंदों पर 91 रन बनाकर नाबाद रहे
- धवन ने अपनी विस्फोटक पारी में 12 चौके और एक छक्का जड़ा
- बाएं हाथ के ओपनर धवन ने इससे पहले नेपाल प्रीमियर लीग में भी खेला था
नई दिल्ली. शिखर धवन ने वर्ल्ड चैंपियनशिप लीजेंड्स में शानदार शतक जड़ा. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतकीय पारी खेलकर टीम को बड़े स्कोर पर पहुंचाया. टीम इंडिया में ‘गब्बर‘ के नाम से पहचान बनाने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज धवन ने ब्रेट ली जैसे खतरनाक गेंदबाज के खिलाफ भी जमकर रन बटोरे. उन्होंने इस मैच में गब्बर स्टाइल में बैटिंग कर शानदार सेंचुरी जड़ी. धवन के इस खास अंदाज को देखकर दिग्गज गेंदबाज भी हक्के बक्के रह गए. इंडिया चैंपियंस की ओर से खेल रहे धवन ने ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के खिलाफ शुरुआत से ताबड़तोड़ बैटिंग शुरू कर दी.
पिछले साल शिखर धवन ने बिग क्रिकेट लीग में भी खेली थी धुआंधार पारी
नेपाल प्रीमियर लीग में करनाली याक्स की ओर से खेले थे धवन
शिखर धवन ने पिछले साल नेपाल प्रीमियर लीग में भी बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था. इस लीग में उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. पहले मैच में ‘गब्बर’ 14 रन ही बन सके थे. लेकिन इसके बाद भारत के इस पूर्व ओपनर ने धमाकेदार वापसी की. उन्होंने दूसरे मैच में शानदार अर्धशतक जड़ा. करनाली याक्स की ओर से खेलने वाले धवन ने काठमांडू गुरखाज के खिलाफ शुरुआत में रनों के लिए जूझते रहे. एक समय उन्होंने 35 गेंदों पर 33 रन बनाए थे लेकिन इसके बाद उन्होंने अपना गियर बदला और 51 गेंदों पर नाबाद 52 रन बनाकर दम लिया.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें