‘गब्बर’ जैसी वापसी हो… 39 की उम्र में युवाओं को दे रहे टक्कर

‘गब्बर’ जैसी वापसी हो… 39 की उम्र में युवाओं को दे रहे टक्कर


Last Updated:

शिखर धवन इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद विदेश में फ्रेंचाइजी क्रिकेट लीग में खेल रहे हैं. इस समय वह लंदन में वर्ल्ड चैंपियनशिप लीजेंड्स में इंडिया की ओर से खेल रहे हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबल…और पढ़ें

शिखर धवन ने 91 रन की विस्फोटक पारी खेलकर टीम के स्कोर को 200 के पार कराया.

हाइलाइट्स

  • शिखर धवन 60 गेंदों पर 91 रन बनाकर नाबाद रहे
  • धवन ने अपनी विस्फोटक पारी में 12 चौके और एक छक्का जड़ा
  • बाएं हाथ के ओपनर धवन ने इससे पहले नेपाल प्रीमियर लीग में भी खेला था

नई दिल्ली. शिखर धवन ने वर्ल्ड चैंपियनशिप लीजेंड्स में शानदार शतक जड़ा. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतकीय पारी खेलकर टीम को बड़े स्कोर पर पहुंचाया. टीम इंडिया में गब्बर के नाम से पहचान बनाने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज धवन ने ब्रेट ली जैसे खतरनाक गेंदबाज के खिलाफ भी जमकर रन बटोरे. उन्होंने इस मैच में गब्बर स्टाइल में बैटिंग कर शानदार सेंचुरी जड़ी. धवन के इस खास अंदाज को देखकर दिग्गज गेंदबाज भी हक्के बक्के रह गए. इंडिया चैंपियंस की ओर से खेल रहे धवन ने ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के खिलाफ शुरुआत से ताबड़तोड़ बैटिंग शुरू कर दी.

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने 60 गेंदों पर 91 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने बाउंंड्री से 54 रन बनाए. धवन ने यूसुफ पठान के साथ मिलकर 46 गेंदों पर 100 रन की साझेदारी की इंडिया का स्कोर 203 रन पर पहुंचा दिया. गब्बर इस मैच में पुराने लय में नजर आए. उन्होंने मैदान के चारों ओर शॉट लगाए. दूसरे छोर पर यूसुफ पठान ने 23 गेंदों पर नाबाद 52 रन बनाए जिसमें 4 छक्के और 3 चौके शामिल थे.

पिछले साल शिखर धवन ने बिग क्रिकेट लीग में भी खेली थी धुआंधार पारी

इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद शिखर धवन ने पिछले साल बिग क्रिकेट लीग के दो मैचों में भी शानदार बैटिंग की थी. उन्होंने लीग के पहले मैच में 43 गेंदों पर धुआंधार 86 रन बनाए थे जबकि दूसरे मैच में 15 गेंदों पर 200 के स्ट्राइक रेट से 30 रन ठोक डाले थे. धवन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद नेपाल में टी20 लीग में खेले. जहां उन्होंने अपने आतिशी अंदाज में खूब चौके और छक्के जड़े. भारतीय टीम का यह पूर्व ओपनर टी20 में उसी अंदाज में बल्लेबाजी कर रहा जैसे वह कभी टीम इंडिया और आईपीएल में करता था.

नेपाल प्रीमियर लीग में करनाली याक्स की ओर से खेले थे धवन

शिखर धवन ने पिछले साल नेपाल प्रीमियर लीग में भी बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था. इस लीग में उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. पहले मैच में ‘गब्बर’ 14 रन ही बन सके थे. लेकिन इसके बाद भारत के इस पूर्व ओपनर ने धमाकेदार वापसी की. उन्होंने दूसरे मैच में शानदार अर्धशतक जड़ा. करनाली याक्स की ओर से खेलने वाले धवन ने काठमांडू गुरखाज के खिलाफ शुरुआत में रनों के लिए जूझते रहे. एक समय उन्होंने 35 गेंदों पर 33 रन बनाए थे लेकिन इसके बाद उन्होंने अपना गियर बदला और 51 गेंदों पर नाबाद 52 रन बनाकर दम लिया.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

‘गब्बर’ जैसी वापसी हो… 39 की उम्र में युवाओं को दे रहे टक्कर



Source link