Last Updated:
JSW MG Motor India ने MG Cyberster, अपनी पहली ऑल-इलेक्ट्रिक रोडस्टर, MG Select लक्जरी सब-ब्रांड के तहत लॉन्च की है. इसकी कीमत ₹72.49 लाख है. डिलीवरी 10 अगस्त से शुरू होगी.
JSW MG Motor India ने MG Cyberster, अपनी पहली ऑल-इलेक्ट्रिक रोडस्टर, MG Select लक्जरी सब-ब्रांड के तहत लॉन्च की है. इसकी कीमत ₹72.49 लाख (एक्स-शोरूम) है उन ग्राहकों के लिए जिन्होंने पहले से बुकिंग की है, जबकि नई बुकिंग पर कीमत ₹74.99 लाख होगी.

इस कार की डिलीवरी 10 अगस्त से शुरू होगी. Cyberster में डुअल-मोटर ऑल-व्हील-ड्राइव सेटअप है जो 510bhp और 725Nm का टॉर्क देता है. यह 0 से 100 kmph की गति 3.2 सेकंड में हासिल कर सकता है.

इसमें 77kWh बैटरी पैक है जो MIDC-अप्रूव्ड 580km की रेंज का दावा करता है. बाहरी डिज़ाइन में सिज़र दरवाजे, सॉफ्ट-टॉप कन्वर्टिबल रूफ, LED लाइटिंग, एक्टिव एरोडायनामिक एलिमेंट्स और 20-इंच अलॉय व्हील्स शामिल हैं.

इंटीरियर में ट्रिपल-डिस्प्ले लेआउट, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेगन लेदर और Dinamica सूएड अपहोल्स्ट्री, और Bose ऑडियो सिस्टम के साथ रैपअराउंड कॉकपिट है.

सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक, लेवल 2 ADAS, और रियल-टाइम ड्राइवर मॉनिटरिंग सिस्टम शामिल हैं. Cyberster चार डुअल-टोन बाहरी विकल्पों में उपलब्ध है और MG Select आउटलेट्स के माध्यम से बेचा जाएगा. बुकिंग ऑनलाइन खुली है, जिसमें 3.3kW पोर्टेबल और 7.4kW वॉल बॉक्स चार्जर शामिल हैं.