गुना के तीन श्रद्धालुओं की यूपी में मौत: हरिद्वार गंगा स्नान करने जाते समय रेत के ट्रक में घुसी कार; मृतकों में पति-पत्नी शामिल – Guna News

गुना के तीन श्रद्धालुओं की यूपी में मौत:  हरिद्वार गंगा स्नान करने जाते समय रेत के ट्रक में घुसी कार; मृतकों में पति-पत्नी शामिल – Guna News


घायलों को सहारनपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उत्तरप्रदेश के सहारनपुर इलाके में भीषण सड़क हादसा हो गया। इसमें गुना के तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों की मदद से पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि मृतकों के शव कबजे में लेकर

.

वहीं परिजनों को भी सूचना कर दी है। मरने वालों में पति-पत्नी शामिल है।

घटना यूपी के सहारनपुर जिले के थाना सरसावा क्षेत्र में हुई है। गुना जिले के कुंभराज के रहने वाले सूरज ने बताया कि वो कई तीर्थ स्थान पर गए। लास्ट में हरिद्वार में आकर गंगा स्नान करना था। उसके बाद सभी अपने घर लौट जाते।

देर रात को वो जैसे ही मन्नत ढाबे के पास पहुंचे, तभी सामने से एक डंपर तेजी से ओवरटेक करते हुए आया। उसे बचाने के चक्कर में सड़क किनारे खड़े दूसरे ट्रक में गाड़ी घुस गई। गाड़ी वो खुद चला रहा था।

घायलों का इलाज करते डॉक्टर।

हादसा इतना भीषण था कि गाड़ी में सवार लोगों को बमुश्किल लोगों और पुलिस ने निकाला। हादसे में पवन (30) और उसकी पत्नी रुक्मणि (28) के अलावा हरिनारायण (55) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि लक्ष्मण, रेखा, निरंजन, विमला, दशरथ, रचना और कृष्णा गंभीर से घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल में भरती कराया गया है। हादसा जगैता नजीर के पास हुआ है।

ड्राइवर सूरज ने बताया कि हादसे में घायल और मारे गए लोगों सभी परिवार के लोग है। वह अपने दोस्त से गाड़ी मांगकर लाया था। 20 जुलाई को अपने गांव से चले थे। आखिरी में गंगा स्नान के बाद अपने घर लौटना था। लेकिन ये हादसा हो गया। गुना से कुछ परिवार वाले सहारनपुर के लिए रवाना हुए हैं।



Source link