ग्वाखेड़ा में राजू लोधी, गादेर में विंदेश्वरी भील विजयी: दो पंचायतों में सरपंच पद के लिए हुई काउंटिंग; दोनों विजेताओं को प्रमाण-पत्र सौंपे गए – Guna News

ग्वाखेड़ा में राजू लोधी, गादेर में विंदेश्वरी भील विजयी:  दो पंचायतों में सरपंच पद के लिए हुई काउंटिंग; दोनों विजेताओं को प्रमाण-पत्र सौंपे गए – Guna News



विजेताओं को प्रमाण पत्र सौंपे अधिकारी।

गुना जिले की गादेर और ग्वारखेड़ा पंचायत में हुए उपचुनाव की मतगणना आज सुबह 8 बजे से विकासखंड मुख्यालयों पर की गई। गादेर से विंदेश्वरी भील और ग्वारखेड़ा से राजू लोधी ने जीत दर्ज की। काउंटिंग पूरी होने के बाद सहायक निर्वाचन अधिकारियों ने दोनों को जीत के

.

विकासखंड बमोरी की ग्राम पंचायत ग्वारखेड़ा में चार राउंड में मतगणना हुई। यहां राजू लोधी को 1198 वोट मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी लक्ष्मीनारायण लोधी को 666 मत मिले। नोटा को 32 वोट डाले गए। राजू लोधी ने 532 वोटों से जीत हासिल कर सरपंच पद पर कब्जा जमाया।

गादेर पंचायत में विंदेश्वरी भील को 945 वोट मिले विकासखंड राघौगढ़ की गादेर पंचायत में सरपंच पद के लिए हुई मतगणना में विंदेश्वरी भील को 945 वोट मिले, जबकि भगवान भील को 316 मत प्राप्त हुए। नोटा में 53 वोट डाले गए। विंदेश्वरी भील ने 629 वोटों से जीत दर्ज की और सरपंच बनीं।

22 जुलाई को हुआ था मतदान गौरतलब है कि इन दोनों पंचायतों में उपचुनाव के लिए 22 जुलाई को मतदान कराया गया था। गादेर पंचायत के तीन मतदान केंद्रों पर 71.7% मतदान हुआ, जबकि ग्वारखेड़ा पंचायत के चार मतदान केंद्रों पर 79.3% मतदाताओं ने वोट डाले थे।



Source link