ग्वालियर में रेप पीड़िता को आरोपी ने धमकाया: महिला और उसकी बच्ची को मारने की धमकी दी, मोबाइल भी चोरी कर ले गया – Gwalior News

ग्वालियर में रेप पीड़िता को आरोपी ने धमकाया:  महिला और उसकी बच्ची को मारने की धमकी दी, मोबाइल भी चोरी कर ले गया – Gwalior News



मामला हजीरा थाना क्षेत्र का है।

ग्वालियर में एक दुष्कर्म पीड़िता को आरोपी ने राजीनामा के लिए घर में घुसकर धमकाया है। आरोपी ने कहा कि यदि उसकी बात नहीं मानी तो उसे और उसकी बच्ची को वह जान से खत्म कर देगा।

.

इतना ही नहीं आरोपी धमकाने के बाद उसका मोबाइल भी ले गया। घटना 14 जुलाई की रात हजीरा इलाके की है, लेकिन पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने शनिवार रात को मामला दर्ज किया है।

शहर के हजीरा थाना क्षेत्र स्थित गदाई पुरा चार शहर का नाका पर किराए के मकान में रहने वाली 26 वर्षीय महिला ने कुछ समय पूर्व शहर के पड़ाव थाना में आरोपी अंशुल रजक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था।

इसी मामले में आरोपी अब जमानत पर बाहर है। 14 जुलाई की रात महिला के घर पर आकर आरोपी अंशुल रजक ने महिला को दुष्कर्म के मामले में धमकाया है। आरोपी ने धमकाया है कि उस पर लगाए सभी आरोप वापस ले लो यदि उसकी बात नहीं मानी तो वह महिला और उसकी बच्ची की हत्या कर केस की फाइल बंद कर देगा।

दस्तावेज व मोबाइल चोरी कर ले गया पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि धमकाने के बाद आरोपी चला गया था। महिला को लगा कि अब वह वापस नहीं आएगा। लेकिन, आरोपी अगले दिन फिर आ धमका।

उसने फिर धमकाया और इस बार वह महिला के घर से थाने में दिए सभी आवेदन, कोर्ट के दस्तावेज सहित उसका मोबाइल भी चोरी कर ले गया है। जब वह वापस नहीं लौटा तो अब महिला थाना पहुंची और मामले की शिकायत की है। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।



Source link