Last Updated:
Navodaya Vidyala Admission Process: जवाहर नवोदय विद्दालय में एडमिशम कराने का आ गया है सुनहरा मौका. यहां बताई गई डिटेल्स के हिसाब से आप अपने बच्चे का एडमिशन आसानी से करवा सकते हैं.
अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा नवोदय विद्यालय नौगांव छतरपुर से अपनी पढ़ाई पूरी करे तो ये खबर आपके काम आ सकती है. आइए जानते हैं नवोदय विद्यालय में एडमिशन का क्या है प्रोसेस.

दरअसल, नवोदय विद्यालय समिति ने नवोदय विद्यालयों में कक्षा 6 के लिए आवेदन शुरू कर दिए हैं. अगर आप अपने बच्चे को छतरपुर के जवाहर नवोदय विद्यालय नौगांव में पढ़ाना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है.

इच्छुक और योग्य छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbseitms.nic.in की मदद से JNVST एडमिशन 2026-27 के लिए अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन जमा करने की लास्ट डेट 29 जुलाई 2025 है.

नवोदय विद्यालय नौगांव में कक्षा 6वीं में प्रवेश पाने के लिए छात्रों को लिखित परीक्षा देनी होगी. ये चयन परीक्षा 13 दिसंबर 2025 को आयोजित की जाएगी.

आवेदन करते समय कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी. JNVST कक्षा 6वीं के प्रवेश फॉर्म भरते समय, आवेदकों को कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे. इनमें शामिल हैं फोटो, हस्ताक्षर, माता-पिता के हस्ताक्षर.

साथ ही छात्र-छात्राओं का आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, जाति प्रमाण पत्र और शैक्षणिक अंक पत्र और मान्य फोटो पहचान पत्र. इसके अलावा छात्र शासकीय या अशासकीय विद्यालय में अध्यनरत हो.

कक्षा 6 में प्रवेश के लिए छात्र-छात्राएं आवेदन के पात्र हैं जो सत्र 2025-26 में कक्षा 5वीं में अध्यनरत हैं. साथ ही छात्र-छात्राओं का जन्म 1 मई 2014 और 31 जुलाई 2016 के बीच होना चाहिए.

नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा पैटर्न भी घोषित हो गया है. JNVST प्रवेश 2026-27 चयन परीक्षा का पैटर्न घोषित कर दिया गया है. परीक्षा की अवधि 2 घंटे होगी. परीक्षा 100 अंकों की होगी जिसमें में 80 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे. मेंटल एबिलिटी(मानसिक क्षमता) के 40 प्रश्न, एरिथमेटिक के 20 प्रश्न और भाषा के 20 प्रश्न. इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए वेबसाइट cbseitms.nic.in पर जा सकते हैं.