जाओ पैसे नहीं दूंगा… यश दयाल के बाद नीतीश रेड्डी भी कोर्ट के लफड़े में फंसे

जाओ पैसे नहीं दूंगा… यश दयाल के बाद नीतीश रेड्डी भी कोर्ट के लफड़े में फंसे


Last Updated:

Nitish Kumar Reddy ने 2021 में Square The One कंपनी के साथ करार किया. 2024-25 में हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान दोनों के रिश्तों में दरार आ गई. अब 28 जुलाई 2025 को दिल्ली हाई कोर्ट में मामले की सुनवाई होनी…और पढ़ें

अपने परिवार के साथ नीतीश कुमार रेड्डी

हाइलाइट्स

  • नीतीश कुमार रेड्डी पर ₹5 करोड़ की वसूली का मुकदमा
  • पूर्व एजेंसी ने क्रिकेटर से मांगे बकाया पांच करोड़ रुपये
  • दिल्ली हाईकोर्ट में 28 जुलाई को होगी मामले की सुनवाई
नई दिल्ली: भारतीय ऑलराउंडर और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाड़ी नीतीश रेड्डी एक बड़े कानूनी विवाद में फंस गए हैं. उनकी पूर्व मैनेजमेंट एजेंसी Square The One Private Limited ने उन पर 5 करोड़ रुपये से ज्यादा के बकाया और कॉन्ट्रैक्ट तोड़ने का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं अरबिट्रेशन एंड कंसिलिएशन एक्ट की धारा 11(6) के तहत दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर भी की है. मामले की सुनवाई 28 जुलाई को होने की उम्मीद है.
क्या है मामला?

सूत्रों के मुताबिक, नतीश और उनकी पूर्व एजेंसी के रिश्ते बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान बिगड़ गए. इसके बाद खिलाड़ी ने उसी दौरे पर मौजूद एक अन्य भारतीय क्रिकेटर के मैनेजर के साथ हाथ मिला लिया. एजेंसी का दावा है कि 2021 से चार साल तक उन्होंने नतीश का प्रतिनिधित्व किया और कई ब्रांड डील्स व कमर्शियल पार्टनरशिप दिलवाईं, लेकिन अब खिलाड़ी दावा कर रहे हैं कि डील्स उन्होंने खुद हासिल की थीं और कोई भुगतान देने से इनकार कर दिया.

कोर्ट में क्या मांगा गया है?

याचिका में एक स्वतंत्र मध्यस्थ (इंडिपेंडेंट आर्बिट्रेटर) की नियुक्ति की मांग की गई है, जो कॉन्ट्रैक्ट के कथित गैरकानूनी उल्लंघन और देय राशि के न मिलने से जुड़े दावों पर फैसला करे. एक सूत्र ने इंडिया टुडे से कहा, ऐसे 90% विवाद कोर्ट तक नहीं जाते और आपस में ही सुलझा लिए जाते हैं, लेकिन यहां नतीश ने कोई भी रकम देने से इनकार कर दिया और कहा कि डील्स उन्होंने फाइनल पक्की की थीं.

फॉर्म और फिटनेस ने बढ़ाई मुश्किलें

टेस्ट डेब्यू में प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद नतीश का IPL 2025 सीजन SRH के लिए निराशाजनक रहा. चोट के बावजूद उन्होंने गेंदबाजी लोड बढ़ाया और इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में वह बर्मिंघम में हुए दूसरे और लॉर्ड्स में हुए तीसरे टेस्ट में खेले, लेकिन घुटने की चोट के चलते पूरी दौरे से बाहर होकर स्वदेश लौट गए.

Anshul Talmale

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें

homecricket

जाओ पैसे नहीं दूंगा… यश दयाल के बाद नीतीश रेड्डी भी कोर्ट के लफड़े में फंसे



Source link