Last Updated:
Nitish Kumar Reddy ने 2021 में Square The One कंपनी के साथ करार किया. 2024-25 में हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान दोनों के रिश्तों में दरार आ गई. अब 28 जुलाई 2025 को दिल्ली हाई कोर्ट में मामले की सुनवाई होनी…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- नीतीश कुमार रेड्डी पर ₹5 करोड़ की वसूली का मुकदमा
- पूर्व एजेंसी ने क्रिकेटर से मांगे बकाया पांच करोड़ रुपये
- दिल्ली हाईकोर्ट में 28 जुलाई को होगी मामले की सुनवाई
सूत्रों के मुताबिक, नीतीश और उनकी पूर्व एजेंसी के रिश्ते बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान बिगड़ गए. इसके बाद खिलाड़ी ने उसी दौरे पर मौजूद एक अन्य भारतीय क्रिकेटर के मैनेजर के साथ हाथ मिला लिया. एजेंसी का दावा है कि 2021 से चार साल तक उन्होंने नीतीश का प्रतिनिधित्व किया और कई ब्रांड डील्स व कमर्शियल पार्टनरशिप दिलवाईं, लेकिन अब खिलाड़ी दावा कर रहे हैं कि डील्स उन्होंने खुद हासिल की थीं और कोई भुगतान देने से इनकार कर दिया.
कोर्ट में क्या मांगा गया है?
टेस्ट डेब्यू में प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद नीतीश का IPL 2025 सीजन SRH के लिए निराशाजनक रहा. चोट के बावजूद उन्होंने गेंदबाजी लोड बढ़ाया और इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में वह बर्मिंघम में हुए दूसरे और लॉर्ड्स में हुए तीसरे टेस्ट में खेले, लेकिन घुटने की चोट के चलते पूरी दौरे से बाहर होकर स्वदेश लौट गए.
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें