ढोल-मंजीरे बजाकर मंत्री के खिलाफ नारेबाजी: सड़क बनवाने बच्चे हाथों में लिए सड़क जाम करने पहुंची महिलाएं; मंत्री बोले- कांग्रेस की साजिश – Chhatarpur (MP) News

ढोल-मंजीरे बजाकर मंत्री के खिलाफ नारेबाजी:  सड़क बनवाने बच्चे हाथों में लिए सड़क जाम करने पहुंची महिलाएं; मंत्री बोले- कांग्रेस की साजिश – Chhatarpur (MP) News


सड़क बनवाने के लिए गांव के लोगों ने प्रदर्शन किया।

चंदला विधानसभा क्षेत्र में सड़क न होने की वजह से लोगों ने प्रदर्शन किया। महिलाओं ने सड़क पर बैठकर ढोल-मंजीरे बजाए। क्षेत्र से बीजेपी विधायक और राज्य सरकार में वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार के खिलाफ नारेबाजी की।

.

गोदी में बच्चों को लेकर सड़क न होने के खिलाफ सड़क पर उतरकर सरकार को आइना दिखाया। बताया कि बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी होती है।

ग्रामीणों का आरोप है कि आजादी को इतने साल हो गए। 7 पीढ़ियां गुजर जाने के बावजूद उनके गांव में एक पक्की सड़क तक नहीं बनी। बच्चे कीचड़, नाले और नदी पार करके स्कूल जाते हैं, और एम्बुलेंस तक गांव नहीं पहुंच पाती।

लोगों ने सड़क बनवाने के लिए प्रदर्शन किया।

विरोध की तस्वीरें वायरल, गोदी में बच्चे, कीचड़ में महिलाएं सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों और वीडियो में देखा जा सकता है कि गांव की महिलाएं छोटे-छोटे बच्चों को गोद में उठाए, कीचड़ और पानी से लबालब रास्तों को पार कर रही हैं। स्कूली बच्चे नदी जैसी नालियों से गुजरते दिख रहे हैं।

गोयरा पुरवा निवासी एक महिला ने बताया, हमारी सात पीढ़ियां बीत गईं, मगर अब तक सड़क नहीं बन सकी। 2021 में कलेक्टर को शिकायत भी की थी। एक बार तीन स्कूल के बच्चे रास्ता पार करते वक्त डूबते-डूबते बचे, तब भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।

सड़क न होने की वजह से लोगों को कीचड़ से होकर निकलना पड़ता है।

सड़क न होने की वजह से लोगों को कीचड़ से होकर निकलना पड़ता है।

हाथों में बच्चे लेकर विरोध करने पहुंची महिलाएं।

हाथों में बच्चे लेकर विरोध करने पहुंची महिलाएं।

एम्बुलेंस नहीं आती, हम भूखे-प्यासे धरने पर हैं प्रदर्शनकारी महिलाओं ने बताया कि एम्बुलेंस तक गांव नहीं आ सकती। गर्भवती महिलाएं, बीमार बुजुर्ग और बच्चे गांव से बाहर पहुंचने के लिए जान जोखिम में डालते हैं। एक महिला ने कहा, हम सुबह से भूखे-प्यासे धरने पर बैठे हैं। जब तक सड़क नहीं बनेगी और सुनवाई नहीं होगी, हम यहां से नहीं हटेंगे।

प्रशासन और विधायक की सफाई एसडीएम लवकुशनगर राकेश शुक्ला ने बताया कि ग्रामीणों की समस्या पर सड़क दुरुस्त कर दी गई है। हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि यह सिर्फ कागजों की कार्यवाही है, जमीन पर कोई ठोस काम नहीं हुआ।

वहीं राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार ने विरोध को राजनीतिक साजिश बताया। उन्होंने कहा कि, कुछ कांग्रेसी मानसिकता के लोग मुझे बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। क्षेत्र में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं।



Source link