दतिया जिले में अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात पुलिस ने बड़े पैमाने पर नाइट कॉम्बिंग अभियान चलाया। एसपी सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन में चली इस कार्रवाई में 27 स्थायी वारंटियों को गिरफ्तार किया गया और 90 गिरफ्तारी वारं
.
74 हिस्ट्रीशीटर और 133 गुंडों की चेकिंग
एसडीओपी के नेतृत्व में चले अभियान में पुलिस ने 74 हिस्ट्रीशीटर और 133 गुंडों की चेकिंग की। होटल, ढाबों और एटीएम के आसपास तलाशी ली गई। रात में अनावश्यक रूप से घूमने वालों से पूछताछ और वाहनों की जांच की गई।
रातभर चला अभियान
रात 12 बजे से शुरू हुआ अभियान सुबह तक चला। एसपी वर्मा ने कहा कि जिले में अपराध या असामाजिक गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बदमाशों को सख्त हिदायत दी गई है कि किसी भी तरह की हरकत से बाज आएं, वरना सीधी कार्रवाई होगी।
देखें अभियान की तस्वीरें

