Last Updated:
Ravindra Jadeja angry on Anshul Kamboj: भारत और इंग्लैंड के चौथे टेस्ट में अंशुल कंबोज की खराब फील्डिंग गलती के चलते जो रूट को जीवनदान मिल गया, जिससे जडेजा नाराज दिखे.
हाइलाइट्स
- भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में तीसरा टेस्ट
- जडेजा के डायरेक्ट थो से बचे जो रूट को जीवनदान
- लापरवाह अंशुल कंबोज पर अनुभवी जडेजा का गुस्सा
मैनचेस्टर: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रवींद्र जडेजा का रौद्र रूप देखने को मिला. 83 टेस्ट मैच खेल चुके अनुभवी भारतीय ऑलराउंडर ने अपने करियर का पहला मैच खेल रहे अंशुल कंबोज को कायदे से हड़का दिया. क्या था पूरा मामला, चलिए जानते हैं.
दरअसल, ये घटना हुई इंग्लैंड की पारी के 54वें ओवर में. शानदार बल्लेबाजी कर रहे जो रूट ने तब मोहम्मद सिराज की एक गेंद को गली की दिशा में खेला. वहां खड़े फील्डर से ये गेंद मिस हो गई, लेकिन दुनिया के बेस्ट फील्ड्स में शुमार जडेजा पीछे से भागते हुए आए और स्टंप्स पर निशाना लगाते हुए डायरेक्ट हिट का प्रयास किया.