नर्मदा नदी में बही युवती की बचाई जान: सेठानी घाट पर पैर फिसलने से डूबी थी युवती, बहते देख कूदे होमगार्ड जवान – narmadapuram (hoshangabad) News

नर्मदा नदी में बही युवती की बचाई जान:  सेठानी घाट पर पैर फिसलने से डूबी थी युवती, बहते देख कूदे होमगार्ड जवान – narmadapuram (hoshangabad) News


नर्मदापुरम में काले महादेव गोल घाट से युवती को बचाकर बाहर निकाला गया।

नर्मदापुरम में सेठानी घाट पर नर्मदा में एक युवती गिर गई। तेज बहाव में युवती को बहता देख होमगार्ड जवानों ने कूदकर युवती को काले महादेव घाट से सुरक्षित बाहर निकाला। घटना शनिवार दोपहर 3 बजे की है। युवती को पानी से निकालने के बाद होमगार्ड जवान और स्थानीय

.

बाद में ऑटो से युवती को जिला अस्पताल भेजा गया है। युवती नर्मदापुरम की ही रहने वाली है। जानकारी के मुताबिक सेठानी घाट पर युवती खड़ी थी। पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चली गई। युवती को बहते देख लोग चिल्लाने लगे। सेठानी घाट पर तैनात सैनिक श्याम सिंह एवं तुलसी राम ने तत्काल कूदकर युवती को सुरक्षित बाहर निकाला।



Source link