बुरहानपुर में शनिवार को ‘नशे से दूरी है जरूरी’ अभियान के तहत लालबाग रोड स्थित नेहरू मांटेसरी हायर सेकेंडरी स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम हुआ। जिसमें बुरहानपुर एसपी देवेंद्र कुमार पाटीदार ने विशेष रूप से हिस्सा लिया।
.
एसपी पाटीदार ने कहा कि हमें ऐसा वातावरण बनाना चाहिए जिससे नशे की बीमारी आगे न बढ़े। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों को विशेष रूप से जागरूक किया जा रहा है। यह उम्र ऐसी है जब पढ़ाई के साथ-साथ उनके भ्रम भी दूर होने चाहिए। स्कूल प्रबंधक से आवाहन करते हुए एसपी ने कहा कि ऐसा माहौल बनाया जाना चाहिए कि बच्चे अच्छी बातें सीखें।
पुलिस विभाग छोटे-छोटे गांवों से लेकर झुग्गी-झोपड़ियों तक पहुंच रही है। स्कूलों और कॉलेजों में लगातार कार्यक्रम आयोजित कर युवाओं और विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
बच्चों ने रंगोली और पेंटिग भी बनाई कार्यक्रम में बच्चों ने रंगोली, पेंटिंग, नुक्कड़ नाटक और मानव श्रृंखला जैसी गतिविधियों में हिस्सा लिया। एसपी ने बच्चों और स्कूल स्टाफ से नशे से दूर रहने की अपील की। साथ ही नशा करने वालों को भी नशामुक्त करने के लिए प्रेरित करने को कहा।
उन्होंने नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से बताया और हेल्पलाइन नंबरों तथा नशा मुक्ति केंद्रों की जानकारी भी दी।
कार्यक्रम में डीएसपी महिला शाखा प्रीतम सिंह ठाकुर, निरीक्षक विक्रम चौहान, उप निरीक्षक महेंद्र सिंह, समाजसेवी व स्कूल के अध्यक्ष माधव बिहारी अग्रवाल, प्राचार्य सिस्टर मर्सी जॉन और नशा मुक्ति काउंसलर डॉ. मनोज अग्रवाल भी मौजूद रहे। बता दें कि पुलिस विभाग 15 से 30 जुलाई तक ‘नशे से दूरी है जरूरी’ अभियान चला रहा है।