नीमच में एक घंटे होगी बिजली कटौती: मेंटेनेंस के चलते अल्कोलाइड फीडर से नहीं होगी सप्लाई – Neemuch News

नीमच में एक घंटे होगी बिजली कटौती:  मेंटेनेंस के चलते अल्कोलाइड फीडर से नहीं होगी सप्लाई – Neemuch News



नीमच में शनिवार को 11 केवी के अल्कोलाइड फीडर से सप्लाई प्रभावित रहेगी। सहायक यंत्री (शहर) ने बताया कि 11 केवी लाइन के मेंटेनेंस कार्य के कारण यह कटौती की जा रही है। अल्कोलाइड फीडर का बिजली आपूर्ति दोपहर 12 बजे से दोपहर 01 बजे तक बंद रहेगी। इस दौरान क

.

इन क्षेत्रों में होगी बिजली कटौती

राजस्व कॉलोनी और टेलीफोन एक्सचेंज में बिजली नहीं रहेगी। नंबर 10, 11, 12, 13, 18, 19, 20, 38, 45, 46 भी प्रभावित होंगे। लायंस पार्क क्षेत्र, विजय टाकिज और दशहरा मैदान का क्षेत्र भी बिजली कटौती से प्रभावित रहेगा। भूतेश्वर मंदिर और सीआरपीएफ रोड पर भी बिजली नहीं रहेगी।

40 नंबर से पुस्तक बाजार तक भी बिजली बंद रहेगी। नगर पालिका, होंडा शोरूम, वीर पार्क रोड और राजमंदिर टॉकिज की दुकानें भी प्रभावित होंगी। विभाग ने सूचित किया है कि आवश्यकतानुसार बिजली कटौती का समय घटाया या बढ़ाया जा सकता है।



Source link