नीमच-रतलाम सेक्शन के बीच डबलिंग कार्य: ढोढर-कचनारा-दलौदा के बीच मेजर ब्लॉक; रतलाम मंडल की 4 ट्रेनें होगी प्रभावित – Ratlam News

नीमच-रतलाम सेक्शन के बीच डबलिंग कार्य:  ढोढर-कचनारा-दलौदा के बीच मेजर ब्लॉक; रतलाम मंडल की 4 ट्रेनें होगी प्रभावित – Ratlam News


रतलाम2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

वेस्टर्न रेलवे रतलाम मंडल के नीमच-रतलाम सेक्शन के बीच डबलिंग कार्य किया जा रहा है। सेक्शन के ढोढर-कचनारा-दलौदा रेल सेक्शन खंड के बीच डबलिंग कार्य को लेकर रेलवे ने प्रस्तावित मेजर ब्लॉक लिया है। इस कारण रतलाम मंडल की चार ट्रेनें प्रभावित होगी।

.

  • 26 से 30 जुलाई तक उज्जैन से चलने वाली गाड़ी संख्या 69231 उज्जैन चित्तौड़गढ़ मेमू रतलाम स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी। रतलाम से चित्तौड़गढ़ के बीच कैंसिल रहेगी।
  • 26 से 30 जुलाई तक चित्तौड़गढ़ से चलने वाली गाड़ी संख्या 69232 चित्तौड़गढ़ उज्जैन मेमू रतलाम से शॉर्ट ऑरिजिनेट होगी। चित्तौड़गढ़ से रतलाम के बीच निरस्त रहेगी।
  • 27 से 29 जुलाई तक यमुना ब्रिज से चलने वाली गाड़ी संख्या 19818 यमुना ब्रिज रतलाम एक्सप्रेस, नीमच रेलवे स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी। नीमच से रतलाम के बीच कैंसिल रहेगी।
  • 28 से 30 जुलाई तक रतलाम से चलने वाली गाड़ी 19327 रतलाम उदयपुर सिटी एक्सप्रेस, नीमच से चलेगी। रतलाम से नीमच के बीच कैंसिल रहेगी।



Source link