नेपानगर में बिजली के खंभे से टकराकर गाय की मौत: बिजली कंपनी और नगर पालिका ने एक दूसरे की गलती बताई – Burhanpur (MP) News

नेपानगर में बिजली के खंभे से टकराकर गाय की मौत:  बिजली कंपनी और नगर पालिका ने एक दूसरे की गलती बताई – Burhanpur (MP) News



बुरहानपुर के नेपानगर में शनिवार सुबह हुई एक चौंकाने वाली घटना ने बिजली विभाग और नगर पालिका की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए। बारिश के दौरान खुले खंभे से टकराने पर एक गाय की करंट लगने से मौत हो गई।

.

हादसा वार्ड नंबर 16 के शास्त्री नगर इलाके में सुबह करीब 9 बजे हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, राठौर बाबूजी की गाय जैसे ही खंभे के संपर्क में आई, उसे तेज करंट लगा और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

नपा और बिजली कंपनी आमने-सामने बिजली कंपनी के लाइनमैन दीपक चौधरी ने घटनास्थल पर बताया कि जिस खंभे से करंट आया, वहां से नगर पालिका ने कनेक्शन ले रखा है और ‘रिटर्न करंट’ की वजह से यह दुर्घटना हुई।

इधर, नगर पालिका अध्यक्ष भारती विनोद पाटील ने इसे पूरी तरह बिजली कंपनी की जिम्मेदारी बताते हुए कहा कि यह खंभा इलेक्ट्रिक बोर्ड का है, जहां से स्ट्रीट लाइट दी जाती है। नगर पालिका की इसमें कोई गलती नहीं है।

कंपनी ने जांच करने का आश्वासन दिया घटना के बाद स्थानीय रहवासियों में गुस्सा है। उनका कहना है कि अगर ये करंट किसी इंसान को लगता, तो बड़ा हादसा हो सकता था।

बिजली कंपनी के अधिकारियों ने इस घटना की जांच करने का आश्वासन दिया है। कंपनी के अफसरों ने कहा कि नगर पालिका से भी इस संबंध में चर्चा करेंगे ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।



Source link