न जादू की छड़ी, न मंच… फिर भी कर देता है सबको हैरान, खंडवा के 15 साल के जादूगर ने सड़कों को बनाया स्टेज

न जादू की छड़ी, न मंच… फिर भी कर देता है सबको हैरान, खंडवा के 15 साल के जादूगर ने सड़कों को बनाया स्टेज


Last Updated:

Ajab-Gajab News: ऋतिक मदारी, एक 15 वर्षीय जादूगर, खंडवा की गलियों में अपनी पारिवारिक कला को ज़िंदा रखे हुए है. टोकरी में खुद को गायब करने से लेकर रस्सी उड़ाने तक की ट्रिक्स से वो सबको चौंकाता है.

हाइलाइट्स

  • गली-गली में जादू से लोगों को चकित
  • ख्वाब हैं मंच के बादशाह बनने के
  • शो कर वह ₹1000 तक कमाता
खंडवा. खंडवा की गलियों में इन दिनों एक पंद्रह साल का बच्चा सबका ध्यान खींच रहा है. नाम है ऋतिक मदारी, जिसकी उम्र भले कम हो, लेकिन जादूगरी का हुनर देखकर हर कोई दंग रह जाता है. रस्सी, कप-गेंद और टोकरी की ट्रिक्स से वह लोगों को पलभर में मंत्रमुग्ध कर देता है.

जादू नहीं विरासत है ये कलाऋतिक का यह हुनर अचानक पैदा नहीं हुआ, बल्कि उसे अपने खानदान से विरासत में मिला है. उसके दादा और पिता दोनों ही पेशेवर जादूगर रह चुके हैं. अब तीसरी पीढ़ी में ऋतिक इस पारंपरिक कला को ज़िंदा रखे हुए है. आठ साल की उम्र में सीखी पहली ट्रिकसिर्फ आठ साल की उम्र में ऋतिक ने अपने पिता से पहली ट्रिक सीखी – रस्सी को हवा में लहराकर गायब कर देना. पिता ने सिर्फ ट्रिक नहीं सिखाई, बल्कि ये भी समझाया कि जादू का मतलब लोगों को मुस्कुराना सिखाना है.

हर सुबह थैला लेकर निकलता है ऋतिकऋतिक हर सुबह अपने जादू के सामान से भरा एक थैला लेकर निकल पड़ता है. कहीं सड़क किनारे, तो कहीं हाट-बाजार में वह अपनी कला दिखाता है. हर दिन वो चार से पाँच शो करता है और 700 से 1000 रुपये तक कमा लेता है. टोकरी में खुद को कर देता है गायबऋतिक की सबसे चौंकाने वाली ट्रिक है टोकरी का जादू. इसमें वह पलक झपकते ही गायब हो जाता है. लोग आश्चर्य से देखते रह जाते हैं और तालियों से उसका स्वागत करते हैं. बच्चे तो उसके दीवाने हो चुके हैं.

राजस्थान से लेकर एमपी-गुजरात तक का सफरऋतिक का परिवार राजस्थान के एक छोटे से गांव से ताल्लुक रखता है, लेकिन आज वो मध्य प्रदेश, गुजरात और आसपास के राज्यों में भी अपनी कला दिखा चुका है. उसकी उम्र भले छोटी हो, लेकिन अनुभव बड़ा है. सपना एक दिन बड़े मंच पर जादू दिखानाऋतिक का सपना है कि एक दिन वो टीवी पर, बड़े-बड़े मंचों पर अपने जादू का कमाल दिखाए. वो कहता है, “मैं अपने पापा और भाई से भी बड़ा जादूगर बनना चाहता हूँ.” उसकी मेहनत देखकर लगता है ये सपना जल्द ही सच हो सकता है.खंडवा वालों का चहेता बन चुका है ऋतिकखंडवा में अब ऋतिक को लोग पहचानने लगे हैं. बच्चे उसके शो का बेसब्री से इंतजार करते हैं और बड़ों के लिए वो प्रेरणा बन चुका है. उसकी लगन और मेहनत देख हर कोई तारीफ करता है.

छोटी उम्र, बड़ा हौसलाऋतिक की कहानी उन सभी के लिए सबक है जो सोचते हैं कि उम्र कम है, या साधन नहीं हैं. इस छोटे से जादूगर ने साबित कर दिया कि हुनर और मेहनत से हर सपना साकार हो सकता है. ऋतिक नहीं, चलती-फिरती प्रेरणा है ये बच्चाये नन्हा जादूगर सिर्फ लोगों को चकित नहीं करता, बल्कि समाज को ये भी दिखाता है कि मेहनत, कला और आत्मविश्वास से कोई भी बच्चा बड़ा मुकाम हासिल कर सकता है.

Anuj Singh

Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digiatal), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked …और पढ़ें

Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digiatal), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked … और पढ़ें

homeajab-gajab

न जादू की छड़ी, न मंच… फिर भी कर देता है सबको हैरान, 15 साल के जादूगर..



Source link