पत्नी से छेड़छाड़ से दुखी पति ने लगाई आग: बहनोई और उसके दोस्त पर केस दर्ज, आरोपी फरार – Gwalior News

पत्नी से छेड़छाड़ से दुखी पति ने लगाई आग:  बहनोई और उसके दोस्त पर केस दर्ज, आरोपी फरार – Gwalior News



ग्वालियर में पत्नी से छेड़छाड़ व कपड़े फाड़ने से दुखी होकर पति ने हजीरा थाना परिसर में खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगाई थी। पुलिस ने जांच के बाद आकाश के बहनोई, बहन और बहनोई के दोस्त के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

.

दरअसल, हजीरा थाना क्षेत्र के लाइन नंबर एक निवासी एक युवक ने गुरुवार दोपहर करीब 12:30 बजे थाना परिसर के बाहर खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगाई थी। अचानक हुई घटना से थाने में हडकंप मच गया और तुरंत ही वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई। गंभीर हालत में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। जहां पर उसकी हालत गंभीर है और डॉक्टरों का कहना है कि वह करीब 80 प्रतिशत जल गया है।

पत्नी से छेड़छाड़ पर आहत था

पुलिस मामले की जांच कर रही थी कि तभी पत्नी थाने पहुंची और शिकायत की, जिस मकान में वह रहती है, उसी मकान में उसकी ननद, ननदेऊ और उनके चार बच्चे रहते है। बुधवार को वह घर पर थी कि तभी उसका बहनोई अपने दोस्त छोटू के साथ आया और उसके साथ गलत हरकत कर उसके कपड़े फाड़ दिए थे। शाम को जब उसका पति घर पहुंचा तो उसने अपने साथ घटी घटना की जानकारी पति को दी। जिसके बाद से ही वह काफी परेशान था।

छेड़छाड़ का मामला दर्ज

इस मामले में हजीरा थाना प्रभारी शिवमंगल सिंह का कहना है कि थाने के परिसर में आग लगाने वाले युवक की पत्नी की शिकायत पर उसके ननद, ननद का पति, उसके एक दोस्त पर छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर लिया है।



Source link