Last Updated:
Joe Root Breaks Ricky Ponting Record Watch reaction : इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग टेस्ट में 13378 के रिकॉर्ड को तोड़ डाला. इस समय पोंटिंग कमेंट्री कर रहे थे और उन्होंने इं…और पढ़ें
ओल्ड ट्रैफर्ड में जो रूट ने अपना 38वां टेस्ट शतक पूरा किया. उन्होंने 150 रन बनाए और पारी के दौरान ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ डाला. रूट इस दिग्गज को पीछे छोड़ते हुए टेस्ट क्रिकेट इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए.
चौथे टेस्ट के तीसरे दिन में सुबह के सेशन में उन्होंने राहुल द्रविड़ और जैक्स कालिस को पीछे छोड़ते हुए तीसरे स्थान पर कब्जा किया. लंच ब्रेक के बाद उन्होंने पोंटिंग के 13,378 रन के आंकड़े को पार कर लिया. पोंटिंग ने 168 टेस्ट में 51.85 की औसत से 13,378 रन बनाए थे. जब रूट ने यह उपलब्धि हासिल की तो पोंटिंग कमेंट्री कर रहे थे. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने इंग्लैंड के बल्लेबाज की तरीफ करने में कोई संकोच नहीं किया और उनकी उपलब्धि के लिए दिल से बधाई दी.
The moment Ricky Ponting called Joe Root eclipsing his Test match runs tally in the Old Trafford commentary box! 🎙️ pic.twitter.com/u4NPNsD8m1