प्रदेश में अपनी तरह की पहली कार्रवाई: ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले 29 वाहनों का पंजीयन निरस्त किया – Indore News

प्रदेश में अपनी तरह की पहली कार्रवाई:  ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले 29 वाहनों का पंजीयन निरस्त किया – Indore News



प्रदेश में अपनी तरह की पहली कार्रवाई करते हुए परिवहन विभाग ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले 29 वाहनों के पंजीयन निरस्त कर दिए हैं। आईटीएमएस प्रणाली के अंतर्गत शहर में लगे कैमरों के माध्यम से ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को लगातार ई-चालान जारी किए

.

पुलिस विभाग द्वारा उपलब्ध आंकड़ों की जांच में पाया गया कि कुछ वाहन चालक बार-बार रेड सिग्नल जम्प, ट्रिपल राइडिंग जैसे नियम तोड़ रहे हैं। ऐसे 31 वाहन चालकों की पहचान इंदौर स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट द्वारा की गई। इनकी सूची बनाकर आरटीओ कार्यालय को सौंपी गई।

टीम ने इन वाहन स्वामियों को नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने का अवसर दिया, लेकिन 29 वाहन स्वामी निर्धारित समय सीमा में उपस्थित ही नहीं हुए। इसके चलते उनके पंजीयन निरस्त कर दिए गए। 2 प्रकरण अभी विचाराधीन हैं। आरटीओ प्रदीप शर्मा ने बताया प्रदेश में यह अपनी तरह की पहली कार्रवाई है। उन्होंने कहा कि बार-बार ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।



Source link