बंदर और बाइक में टकराव: मुरैना में हाईवे पर हादसा, दो बाइक सवार और बंदर घायल – Morena News

बंदर और बाइक में टकराव:  मुरैना में हाईवे पर हादसा, दो बाइक सवार और बंदर घायल – Morena News



मुरैना के नेशनल हाईवे क्रमांक 44 पर पांचवी वाहिनी के पास एक बाइक और बंदर के बीच टकराव हो गया। इस हादसे में बाइक सवार दो व्यक्ति और बंदर घायल हो गए। घटना उस समय हुई जब दो बाइक सवार मुरैना से ग्वालियर की ओर जा रहे थे। अचानक हाईवे पर उनकी बाइक के सामने

.

स्थानीय लोगों ने ई-रिक्शा के माध्यम से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक इलाज के बाद दोनों व्यक्ति अपने घर चले गए। सिटी कोतवाली पुलिस ने घायल बंदर को पशु अस्पताल में भर्ती कराया। वहां उसका इलाज जारी है।



Source link