Last Updated:
Sagar School News: सागर से 70 km दूर एक सरकारी स्कूल में सांपों के निकलने का सिलसिला रुक ही नहीं रहा. रोज कोबरा दिख रहे हैं. छात्राएं, टीचर, प्राचार्य सब डरे हैं. जानें माजरा…
हाइलाइट्स
- सागर के स्कूल में रोजाना कोबरा सांप निकल रहे हैं
- प्रिंसिपल ने स्कूल बंद करने की अनुमति मांगी है
- छात्राएं और टीचर डर के साए में पढ़ने को मजबूर हैं
एहतियात के तौर पर प्राचार्य ने चार कमरे भी बंद करवा दिए हैं. अब अपने बड़े अफसर को पत्र लिखकर कुछ दिन स्कूल की छुट्टी करने की मांग की है. स्कूल में तीन बार कोबरा सांप के चार-चार बच्चे पकड़े जा चुके हैं. इसके अलावा कभी एक तो कभी दो सपोले रोजाना निकल ही रहे हैं. कभी स्कूल स्टाफ इन्हें मार देता है तो कभी पकड़ने के लिए स्नेक कैचर को बुलवाता है. छात्राएं क्लास में बैठे-बैठे तो टीचर पढ़ाते-पढ़ाते डर रहे हैं.
यह मामला सागर मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर देवरी के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक स्कूल का है, जहां अब तक 15 से अधिक कोबरा के बच्चे निकल चुके हैं. अब तो स्कूल के छात्र और ग्रामीण भी कहने लगे हैं कि कहीं कोबरा के बच्चे तो स्कूल में पढ़ाई करने नहीं आने लगे हैं. जब स्कूल के कमरों की फर्श को उखाड़ा गया तो एक कमरे से खुदाई में 6 फीट लंबी सांप की केचुली मिली. 6 छोटे-छोटे बच्चे मिले थे.
तीसरा क्लास भी बंद करना पड़ा
आगे बताया, प्रिंसिपल अजय नगरिया का कहना है कि स्कूल में जो टाइल्स लगी हैं, उनके नीचे से ये बच्चे निकल रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि कहीं सांप का बिल या बामी इनके नीचे है, जिसकी वजह से ये रोज निकल रहे हैं. अभी कक्षा 4 और 6 को बंद कर दिया गया था, लेकिन आज नए कमरे में सांप निकले हैं, जिसकी वजह से उसे भी बंद कर दिया गया है.
डीएम को भेजा ये पत्र
आगे बताया, स्कूल में पढ़ने वाली छात्राएं डर रही हैं और स्कूल में प्रवेश करने से कतरा रही हैं. टीचर भी डर रहे हैं. इसी को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी और कलेक्टर को पत्र लिखा है. उन्हें इस पूरी समस्या से अवगत कराया है कि जब तक इस तरह का मौसम बना हुआ है, तब तक दो-चार दिन के लिए स्कूल की छुट्टियां करने की अनुमति दे दें.