बैतूल में एक रात में पांच दुकानों के ताले टूटे: गंज में गुप्ता बर्तन भंडार से नकदी चोरी, कुछ जगह से खाली हाथ लौटे बदमाश – Betul News

बैतूल में एक रात में पांच दुकानों के ताले टूटे:  गंज में गुप्ता बर्तन भंडार से नकदी चोरी, कुछ जगह से खाली हाथ लौटे बदमाश – Betul News


बैतूल के गंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात चोरों ने पांच दुकानों के ताले तोड़े। नेशनल एजेंसी, गुप्ता बर्तन भंडार, साहनी मेडिकल एजेंसी और शिवहरे शराब दुकान में चोरी का प्रयास किया गया। गुप्ता बर्तन भंडार से 20 हजार रुपए की नकदी चोरी हुई।

.

साहनी मेडिकल से खाली हाथ लौटे

साहनी मेडिकल एजेंसी के संचालक मनजीत सिंह ने बताया कि रात 3:20 बजे चार संदिग्ध दिखे। एक बाहर रैकी करता रहा, जबकि अन्य अंदर घुसे। स्क्रू ड्राइवर से दराज खोलने की कोशिश की, लेकिन नगदी न मिलने पर खाली हाथ लौटे।

नेशनल एजेंसी में शटर के पीछे काउंटर होने से चोर अंदर नहीं घुस सके। शिवहरे की शराब दुकान में चौकीदार की नींद खुलने पर चोर भाग गए। एसडीओपी सुनील लाटा और थाना प्रभारी सरविंद धुर्वे ने मौके का मुआयना किया।

फोरेंसिक टीम कर रही जांच

एसडीओपी सुनील लाटा ने बताया कि मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है। सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। चोरों के चेहरे ढंके हुए थे और उनके पास टॉर्च थी।



Source link