मंडला में नर्मदा नदी वार्निंग लेबल पार: बिछिया-मवई में बारिश से संपर्क कटा; स्कूली बच्चे छात्रावास में रुके – Mandla News

मंडला में नर्मदा नदी वार्निंग लेबल पार:  बिछिया-मवई में बारिश से संपर्क कटा; स्कूली बच्चे छात्रावास में रुके – Mandla News


तेज बारिश के चलते आई बाढ़ का पानी पुल पर बह रहा है।

मंडला जिले में लगभग एक सप्ताह की राहत के बाद बारिश का सिलसिला फिर शुरू हो गया है। पिछले 24 घंटों में जिले में 1.12 इंच बारिश दर्ज की गई। सबसे अधिक बारिश बिछिया तहसील में हुई, जहां 2.47 इंच वर्षा रिकॉर्ड की गई।

.

नर्मदा नदी का जलस्तर वॉर्निंग लेबल को पार कर शुक्रवार सुबह 9 बजे 437.2 मीटर तक पहुंच गया। इससे माहिष्मती घाट का छोटा रपटा पुल जलमग्न हो गया है। बिछिया के मवई क्षेत्र में नदी-नाले उफान पर हैं, जिससे आवागमन बाधित हुआ है।

स्कूल पढ़ने आए बच्चे फंसे

मवई-सारसडोली मार्ग पर स्थित बुढनेर की सहायक कनई नदी के तेज बहाव के कारण शुक्रवार को आवागमन पूरी तरह बंद रहा। बारिश की वजह से मवई के चारों ओर आना-जाना रुक गया। दूरदराज क्षेत्रों से मवई स्कूल में पढ़ने आए बच्चे घर नहीं जा सके। सुरक्षा की दृष्टि से स्कूल प्रशासन ने रमसा छात्रावास में 26 छात्राओं और आदिवासी बालक छात्रावास में 23 छात्रों को ठहराया है।

मवई में बारिश के चलते चारों ओर पानी पानी नजर आ रहा है।

माैसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी

जिले में 1 जून से 26 जुलाई तक 40.98 इंच बारिश हो चुकी है। यह वर्ष भर के औसत 52.20 इंच का 78.50 प्रतिशत है। तहसीलवार आंकड़ों के अनुसार, मंडला तहसील में अब तक 45.33 इंच, नैनपुर में 41.33 इंच, बिछिया में 40.42 इंच, निवास में 42.23 इंच, घुघरी में 35.93 इंच और नारायणगंज में 41.16 इंच बारिश हुई है।

मौसम विभाग ने मंडला जिले के लिए भारी बारिश की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अनुमान है कि अगले 24 घंटों में जिले में 8 इंच तक बारिश हो सकती है।



Source link