हरदा जिले में 7 जुलाई से 6 अगस्त तक चल रही ग्रीष्मकालीन मूंग खरीदी में अब तक 85 हजार मैट्रिक टन मूंग की खरीदी की जा चुकी है। किसानों को 20 दिन बाद भी भुगतान नहीं मिलने पर शुक्रवार को किसान कांग्रेस ने कृषि उपज मंडी में धरना-प्रदर्शन किया।
.
कृषि उप संचालक जवाहरलाल कास्दे ने बताया कि जिले के 40,538 किसानों ने 1.23 लाख हेक्टेयर में लगाई मूंग बेचने के लिए पंजीयन कराया है। खरीदी गई मूंग की कीमत 700 करोड़ रुपये से अधिक है, जिसमें से 197 करोड़ का ईओपी जनरेट हुआ है और 138 करोड़ रुपए का भुगतान किसानों के खातों में पहुंच चुका है।
अधिकारियों ने बताया कि शेष किसानों के भुगतान की प्रक्रिया चल रही है और जल्द ही उनके खातों में राशि पहुंच जाएगी।