Last Updated:
जो रूट ने कहा कि सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ना उनका फोकस नहीं है, बल्कि इंग्लैंड के लिए मैच जीतना है. रूट ने भारत के खिलाफ 150 रन बनाकर द्रविड़, कैलिस और पोंटिंग को पीछे छोड़ा.
उनके कुल रन 13,409 हो गए हैं, जो तेंदुलकर के 15,921 रन से केवल 2512 रन पीछे हैं. वह इस रिकॉर्ड के सबसे करीब हैं, जिसे कई सालों से तोड़ा नहीं जा सका. उन्होंने कहा,” ऐसी चीजें खुद ही हो जाती हैं. फोकस मैच जीतने पर होना चाहिए… उन्होंने मेरा जन्म होने से पहले टेस्ट डेब्यू किया था. उनके साथ उसी मैदान पर खेलना और उनके खिलाफ खेलने का मौका मिलना बहुत ही शानदार था. कोई थे जिन्हें देखकर आप बड़े हुए,प्रशंसा की, उनसे सीखने की कोशिश की.
रूट ने पिछले साल की शुरुआत से औसतन 80 से अधिक रन बनाए हैं, और अगर वह इस दर को बनाए रख सकते हैं, तो उन्हें शीर्ष पर पहुंचने में लगभग तीन साल लग सकते हैं. रूट ने अपने मानसिकता में बदलाव की व्याख्या की रूट ने यह भी बताया कि कैसे उन्होंने वर्षों में खुद को विकसित किया है.
Contact: satyam.sengar@nw18.com