‘मैच जीतने पर फोकस होना चाहिए, सचिन का रिकॉर्ड तो…’ जो रूट का दिल जीतने वाला स्टेटमेंट

‘मैच जीतने पर फोकस होना चाहिए, सचिन का रिकॉर्ड तो…’ जो रूट का दिल जीतने वाला स्टेटमेंट


Last Updated:

जो रूट ने कहा कि सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ना उनका फोकस नहीं है, बल्कि इंग्लैंड के लिए मैच जीतना है. रूट ने भारत के खिलाफ 150 रन बनाकर द्रविड़, कैलिस और पोंटिंग को पीछे छोड़ा.

जो रूट ने चौथे टेस्ट की पहली पारी में शतक जड़ा था.
नई दिल्ली. इंग्लैंड के सीनियर बल्लेबाज जो रूट ने शनिवार को कहा कि टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ना उनके करियर का ‘फोकस’ नहीं होगा. 34 साल के रूट ने कहा कि वह इंग्लैंड के लिए मैच जीतने पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं. रूट ने चौथे टेस्ट में भारत के खिलाफ 150 (248) रन बनाकर राहुल द्रविड़, जैक्स कैलिस और रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ते हुए इस फॉर्मेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए.

उनके कुल रन 13,409 हो गए हैं, जो तेंदुलकर के 15,921 रन से केवल 2512 रन पीछे हैं. वह इस रिकॉर्ड के सबसे करीब हैं, जिसे कई सालों से तोड़ा नहीं जा सका. उन्होंने कहा,” ऐसी चीजें खुद ही हो जाती हैं. फोकस मैच जीतने पर होना चाहिए… उन्होंने मेरा जन्म होने से पहले टेस्ट डेब्यू किया था. उनके साथ उसी मैदान पर खेलना और उनके खिलाफ खेलने का मौका मिलना बहुत ही शानदार था. कोई थे जिन्हें देखकर आप बड़े हुए,प्रशंसा की, उनसे सीखने की कोशिश की.

रूट ने आगे कहा,” एक ऐसी सीरीज में खेलना जहां वह अभी भी खेल रहे थे, वास्तव में एक यादगार अनुभव था जिसे मैं कभी नहीं भूलूंगा.” रूट से उस स्टैंडिंग ओवेशन के बारे में भी पूछा गया जो उन्हें पोंटिंग के रन को पार करने पर ओल्ड ट्रैफर्ड की भीड़ से मिला. “मैं इसे नजरअंदाज नहीं कर सकता. लेकिन आप इसे अपने दिमाग से बाहर रखने की कोशिश करते हैं.”

रूट ने पिछले साल की शुरुआत से औसतन 80 से अधिक रन बनाए हैं, और अगर वह इस दर को बनाए रख सकते हैं, तो उन्हें शीर्ष पर पहुंचने में लगभग तीन साल लग सकते हैं. रूट ने अपने मानसिकता में बदलाव की व्याख्या की रूट ने यह भी बताया कि कैसे उन्होंने वर्षों में खुद को विकसित किया है.

Contact: satyam.sengar@nw18.com

homecricket

‘मैच जीतने पर फोकस होना चाहिए, सचिन का रिकॉर्ड तो…’ जो रूट का स्टेटमेंट



Source link