बस क्लीनर ने अपनी जान जोखिम में डालकर तारों को अलग किया।
बेगमगंज में शनिवार सुबह सेंट थॉमस कॉन्वेंट स्कूल के 50 बच्चों से भरी बस हाई टेंशन लाइन में उलझ गई। बताया जा रहा है कि बस में बच्चों को भोपाल टूर पर ले जाया जा रहा था।
.
जैसे ही बस स्कूल के गेट से निकली, ऊपर लगी जाली बिजली के तारों में फंस गई। बस में सवार सभी बच्चे और शिक्षक इस घटना से स्तब्ध रह गए। गनीमत रही कि उस समय बिजली की सप्लाई बंद थी, जिससे कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई। बस क्लीनर ने अपनी जान जोखिम में डालकर तारों को अलग किया और बच्चों को सुरक्षित निकाला।
आसानी से कर गई थी प्रवेश ड्राइवर के अनुसार, बस अंदर प्रवेश करते समय आसानी से निकल गई थी, लेकिन वापस सड़क पर आते समय तारों में उलझ गई।
कई बार कर चुके शिकायत स्कूल प्रबंधन ने बताया कि वे बिजली कंपनी को कई बार लाइन ऊंची करने की शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस घटना के बाद बिजली विभाग की लापरवाही उजागर हुई है।
मामले का संज्ञान लेते हुए बिजली कंपनी के जिला अधिकारियों ने 24 घंटे के भीतर लाइन ऊंची करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।