India vs England: तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में टीम इंडिया जीत के लिए जूझ रही है. भले ही इंग्लैंड का चौथे टेस्ट में भारी है, लेकिन केएल राहुल की रंगबाजी से इंग्लैंड थर्रा चुका है. सालों बाद भारत की टेस्ट टीम में ऐसा ओपनर आया है जिसने इंग्लैंड की धरती पर रनों का अंबार लगा दिया. राहुल इस सीरीज में शानदार फॉर्म में हैं, उन्होंने दिग्गज सुनील गावस्कर का एक बड़ा रिकॉर्ड खतरे में डाल दिया है.
राहुल ने पूरे किए 9000 रन
केएल राहुल ने चारों टेस्ट में लगातार अर्धशतकीय पारी खेली हैं. वह ऐसे इकलौते भारत के बल्लेबाज हैं जिन्होंने इस सीरीज में ये कारनामा करके दिखाया है. मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी में राहुल अर्धशतक से महज 4 रन से चूक गए थे. लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने बल्ले से हल्ला मचाया. राहुल ने 9000 इंटरनेशनल रन की उपलब्धि भी हासिल की. इसके लिए उन्हें 60 रनों की दरकार थी. उन्होंने चौथे दिन के दूसरे सेशन में यह उपलब्धि हासिल की.
मुश्किल में भारत
टीम इंडिया मैनचेस्टर टेस्ट में लगातार बैकफुट पर नजर आई. पहली पारी में केएल राहुल ने 46 रन की पारी खेली. यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन और शार्दुल ठाकुर की अर्धशतकीय पारियों के दम पर टीम इंडिया ने स्कोरबोर्ड पर 358 रन लगा दिए थे. जवाब में इंग्लैंड ने धुआंधार बैटिंग की बदौलत 669 रन बनाकर भारत को 311 रन पीछे छोड़ दिया. इस पारी में बेन स्टोक्स (141), जो रूट (150), ओली पोप (71), बेन डकेट (94) और जैक क्रॉली (84) ने शानदार पारियां खेलीं. जवाब में टीम इंडिया ने अपने दो बल्लेबाज महज 0 रन पर खो दिए.
राहुल-गिल जमाया पैर
केएल राहुल और शुभमन गिल के बीच शतकीय पार्टनरशिप देखने को मिली. दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतक ठोके और टीम इंडिया की लाज बचा ली. वहीं गेंदबाजी में भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा ने 4 विकेट झटके जबकि बुमराह ने 2 विकेट अपने नाम किए. वाशिंगटन सुंदर ने भी दो विकेट झटके और जैसे-तैसे इंग्लिश टीम को 669 पर रोका.
ये भी पढ़ें.. 2 शतक, डबल सेंचुरी और रनों का अंबार… इस रिकॉर्ड में खत्म हुई पाकिस्तानी की बादशाहत, अब चलेगा ‘PRINCE’ का राज
खतरे में सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड
केएल राहुल ने दिग्गज सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड खतरे में डाल दिया है. राहुल ने बतौर ओपनर इंग्लैंड में 1000 टेस्ट रन बनाने में भी दूसरा स्थान हासिल किया है. उन्होंने सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड खतरे में डाला, जो 16 टेस्ट में 1152 रन बनाकर इस रिकॉर्ड की लिस्ट में पहले नंबर पर आए थे. अब राहुल ने उनका ये रिकॉर्ड खतरे में डाल दिया है. दूसरे दिन सभी की नजरें राहुल के शतक पर होंगी.