खटकाहाई बाजार… महिलाओं की पहली पसंद
रीवा का सबसे पुराना और फेमस मार्केट है खटकाहाई बाजार. यहां दो रुपये की बिंदी से लेकर महंगी साड़ियों तक हर सामान मिलता है. कपड़े, गहने, सजावट का सामान, और त्योहारों के उपयोगी आइटम यहां सस्ते दामों पर मिलते हैं. खासतौर पर त्योहार के समय महिलाएं बड़ी संख्या में यहां खरीदारी करने पहुंचती हैं.
शिल्पी पलाजा मार्केट रीवा का सबसे खूबसूरत और वेल-ऑर्गनाइज़्ड बाजार है. एक तरफ लोकल दुकानों की कतार, तो दूसरी तरफ मॉल जैसी ब्रांडेड दुकानों की रौनक. यहां 300-400 रुपये में ट्रेंडी शर्ट, कुर्ती, फुटवियर मिल जाते हैं. घर सजाने का सामान भी बहुत ही सस्ते और सुंदर डिज़ाइनों में मिल जाता है.
पता: नरेंद्र नगर, अमैया कॉलोनी, रीवा
इंदिरा मार्केट… ट्रेंडी कपड़ों और ब्यूटी प्रोडक्ट्स के लिए फेमस
इंदिरा मार्केट को रीवा का पॉकेट-फ्रेंडली फैशन हब कहा जा सकता है. 200-400 रुपये में टी-शर्ट, कुर्तियां, जींस यहां मिल जाती हैं. इसके अलावा ब्यूटी प्रोडक्ट्स, हैंडीक्राफ्ट, और सेकंड हैंड मोबाइल भी बहुत कम कीमत में उपलब्ध होते हैं.
सोमवार का बाजार वैसे तो रोज़ खुला रहता है, लेकिन सोमवार को यहां की रौनक देखने लायक होती है. सड़क किनारे लगने वाले हजारों स्टॉल्स पर 20-200 रुपये तक की चीज़ें मिल जाती हैं. जूते, बेल्ट, बैग, सजावटी आइटम और सस्ते कपड़ों के लिए यह मार्केट खासतौर पर मध्यम वर्ग और मजदूर वर्ग के बीच बेहद लोकप्रिय है.
गुड़ाई बाजार…रीवा का थोक मार्केट
अगर आप त्योहार पर भारी मात्रा में सामान खरीदना चाहते हैं, तो गुड़ाई बाजार आपके लिए बेस्ट है. यहां घरेलू उपयोग की लगभग हर चीज थोक भाव में मिल जाती है. इसीलिए त्योहारों पर यहां सबसे ज़्यादा भीड़ रहती है.
इन बाजारों तक कैसे पहुंचें?
रीवा शहर में इन सभी बाजारों तक पहुंचना बेहद आसान है. हर चौराहे से सिर्फ 10 रुपये में ऑटो रिक्शा मिल जाते हैं. इसलिए ट्रैफिक या पार्किंग की झंझट छोड़िए और आराम से लोकल बाजार की सैर कीजिए.