विदिशा में नशे से दूरी है जरूरी अभियान के तहत जन-जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज (शनिवार) सम्राट अशोक प्रौद्योगिकी संस्थान (SATI) पॉलिटेक्निक कॉलेज में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
.
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराना और समाज में नशा मुक्ति का संदेश फैलाना था। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम में 250 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। छात्रों को नशे की बुराइयों पर आधारित शॉर्ट फिल्म और वीडियो दिखाए गए। इन्हें उपस्थित विद्यार्थियों और शिक्षकों ने गहराई से देखा।
इसके अतिरिक्त पोस्टर प्रजेंटेशन और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के माध्यम से भी युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम के दौरान 2 मिनट का मौन रखकर करगिल के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी ने अपने संबोधन में कहा कि युवाओं को कारगिल के वीर शहीदों से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने आह्वान किया कि युवा नशे से दूर रहकर राष्ट्र निर्माण में योगदान दें। उन्होंने जोर देकर कहा कि अगर युवा अपनी ऊर्जा सही दिशा में लगाएं, तो समाज को नशा मुक्त बनाना संभव है।
कार्यक्रम के समापन पर सभी छात्रों, शिक्षकों और अतिथियों ने नशे से दूर रहने और समाज को भी इसके लिए जागरूक करने का संकल्प लिया।
देखिए तस्वीरें…

