शराबी ने नशे में नदी में लगाई छलांग: रेस्क्यू में जुटीं एसडीआरएफ की टीमें, दोस्तों के साथ पुल पर पी रहा था शराब – Jabalpur News

शराबी ने नशे में नदी में लगाई छलांग:  रेस्क्यू में जुटीं एसडीआरएफ की टीमें, दोस्तों के साथ पुल पर पी रहा था शराब – Jabalpur News


दोस्त गोलू और राज के साथ पुल पर बैठकर शराब पी रहे धमेंद्र कोल ने अचानक नदी में छलांग लगा दी और देखते ही देखते दूर तक बह गया। दोस्तों ने उसे रोकना भी चाहा पर वह नहीं रुका। घटना शुक्रवार की है। सूचना पर पहुंची रांझी पुलिस ने रेस्क्यू करने की कोशिश की प

.

शनिवार को एसडीआरएफ की टीम के साथ घटनास्थल पहुंची पुलिस एक बार फिर युवक की तलाश में जुट गई है। रांझी पुलिस के मुताबिक नदी में बहे युवक को तलाश करने के लिए एसडीआरएफ की तीन टीमें लगाई गई हैं।

धर्मेंद्र को नदी में तलाश करते हुए एसडीआरएफ की टीम।

बताया जा रहा है कि धर्मेंद्र कोल शुक्रवार रात गोलू और राज के साथ बाइक से झुरू-झुरू गांव के पास स्थित परियट नदी के पुल पर पहुंचा। जहां तीनों साथ में बैठकर शराब पी रहे थे, तभी अचानक धर्मेंद्र खड़ा हुआ और पुल से छलांग लगा दी। साथ में मौजूद दोस्त जब तक कुछ समझ पाते, तब तक युवक गायब हो गया।

पुल पर परिजनों और स्थानीय लोगों की लगी हुई है भीड़।

पुल पर परिजनों और स्थानीय लोगों की लगी हुई है भीड़।

धर्मेंद्र के साथ बैठकर शराब पी रहा गोलू फौरन मौके से फरार हो गया। वहीं राज कोल रात को रांझी थाने पहुंचा और सारी घटना पुलिस को बताई। रात होने के कारण धर्मेंद्र की सर्चिंग नहीं हो पाई। शनिवार की सुबह से एसडीआरएफ की टीमें युवक को तलाश में जुटी हैं। रांझी थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी ने बताया कि धर्मेंद्र मस्ताना चौक का रहने वाला है। उसके परिवार वालों को सूचना दे दी गई है।

मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ करते हुए पुलिस।

मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ करते हुए पुलिस।



Source link