शाजापुर में एक महिला के साथ जबरदस्ती का मामला सामने आया है। पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता के अनुसार, आरोपी फैजल उर्फ मोनू उसकी बेटी के सामने अपनी गाड़ी में दुर्गा लाज ले गया।
.
फैजल ने महिला को बताया कि वह उसे पैसे दिलाने में मदद करेगा। जब बेटी ने मां को ले जाने पर आपत्ति जताई, तो फैजल ने उसे डांटकर कहा कि वह 15 मिनट में वापस आ जाएगा।
दुर्गा लाज पहुंचकर फैजल ने महिला को पहली मंजिल के एक कमरे में ले जाकर चाकू दिखाकर उसके साथ जबरदस्ती की। उसने धमकी दी कि अगर आवाज निकाली तो गला काट देगा। इसके बाद उसने महिला को उसके घर की गली के बाहर छोड़ दिया।
फैजल ने धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो उसे और उसके परिवार को जान से मार देगा। डर के कारण महिला ने घर पर किसी को नहीं बताया। अगले दिन फैजल ने फोन करके फिर मिलने के लिए कहा।
जब महिला ने मना किया तो उसने घर वालों को बताने की धमकी दी। महिला ने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया। सुबह 8 बजे फैजल महिला के घर पहुंचा और उसके पति और सास के सामने झूठा आरोप लगाया कि महिला का उसके साथ संबंध है।
जब महिला ने इसका विरोध किया, तो फैजल ने अपने हाथों और पेट पर ब्लेड से खुद को काट लिया। उसने धमकी दी कि अगर महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराएगी तो वह भी उसके खिलाफ झूठी मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराएगा।
इसके बाद महिला अपने पति के साथ थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। कोतवाली थाना प्रभारी संतोष वाघेला ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और मामले की आगे जांच की जा रही है।