सचिन तेंदुलकर का सबसे ज्यादा टेस्ट रनों का वर्ल्ड रिकॉर्ड ज्यों का त्यों बना हुआ है. इसे तोड़ना तो दूर अब तक कोई इसके आस-पास भी नहीं भटका है. लेकिन एक बल्लेबाज है जो न सिर्फ इसके करीब पहुंचने, बल्कि इसे ध्वस्त करने के लिए बड़ी ही तेजी से आगे बढ़ रहा है. यह नाम है इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाज जो रूट. यह इन फॉर्म बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ रहा है. मैनचेस्टर में भारत के खिलाफ टेस्ट मैच में उन्होंने 150 रन की पारी खेलकर खुद को इस टेस्ट में दूसरा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बना दिया. उनकी इस उपलब्धि के बाद श्रीलंका के महान क्रिकेटर कुमार संगाकारा ने उनकी बल्लेबाजी क्षमता की तारीफ करते हुए कहा है कि वह उन्हें 16000 टेस्ट रन पूरे करने देखना चाहते हैं.
इस महान क्रिकेटर को भरोसा
श्रीलंका के महान बल्लेबाज कुमार संगाकारा ने रूट को दुनिया में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंचने पर शुभकामनाएं दीं. उनका मानना है कि यदि जो रूट इसी तरह से लगातार रन बनाते रहे, तो वह अपने टेस्ट करियर में 16000 रन तक बना सकते हैं. यह एक बहुत बड़ा आंकड़ा है, जो उन्हें टेस्ट क्रिकेट के सर्वकालिक महानतम बल्लेबाज बना देगा. संगाकारा ने यह भी कहा कि रूट दुनिया के महान बल्लेबाजों में से एक हैं और उनकी बल्लेबाजी को देखकर लगता है कि उनमें यह उपलब्धि हासिल करने की क्षमता है.
सिर्फ सचिन तेंदुलकर से ही पीछे हैं रूट
जो रूट (13409 रन) ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में कुमार संगाकारा (12400 रन) को भी पीछे छोड़ दिया है. अब वह सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे स्थान पर हैं. सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट में सबसे ज्यादा 15921 रन बनाए हैं. इसके अलावा मैनचेस्टर में अपने 38वें शतक के साथ रूट ने टेस्ट में सर्वाधिक शतकों के मामले में कुमार संगाकारा की बराबरी कर ली है. संगाकारा ने रूट की मौजूदा फॉर्म और उनकी मानसिक दृढ़ता की भी सराहना की है.
संगाकारा ने कहा कि जब विपक्षी टीम कड़ी टक्कर नहीं देती, तो रूट क्रीज पर डट जाते हैं. वह मानसिक रूप से तय कर लेते हैं कि उन्हें पूरे दिन बल्लेबाजी करनी है. संगाकारा के अनुसार रूट को आउट करने के लिए विपक्षी टीम को बेहतरीन गेंदबाजी करनी पड़ती है. उन्होंने यह भी कहा कि रूट हर एक पारी के साथ अपने खेल को निखार रहे हैं. कुमार संगाकारा ने जो रूट को एक असाधारण बल्लेबाज बताया है.