सरकारी नौकरी: राजस्थान लोक सेवा आयोग में सब इंस्पेक्टर समेत अन्य की 1,015 भर्ती; ग्रेजुएट्स करें अप्लाई; 10 अगस्त से आवेदन शुरू

सरकारी नौकरी:  राजस्थान लोक सेवा आयोग में सब इंस्पेक्टर समेत अन्य की 1,015 भर्ती; ग्रेजुएट्स करें अप्लाई; 10 अगस्त से आवेदन शुरू


  • Hindi News
  • Career
  • Rajasthan Public Service Commission Recruits 1,015 Posts Of Sub Inspector And Others; Graduates Can Apply; Applications Start From August 10

7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

राजस्थान लोक सेवा आयोग यानी RPSC ने पुलिस सब इंस्पेक्टर सहित अन्य के 1,015 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए इच्छुक कैंडिडेट्स 10 अगस्त से आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं।

वैकेंसी डिटेल्स:

इस भर्ती के तहत सब-इंस्पेक्टर समेत अन्य के कुल 1,015 पद भरे जाने हैं।

  • सब-इंस्पेक्टर (AP): 896 पद
  • सब-इंस्पेक्टर (AP) सहरिया: 4 पद
  • सब-इंस्पेक्टर (AP) अनुसूचित क्षेत्र (TSP) के लिए: 25 पद
  • सब-इंस्पेक्टर (IB): 26 पद
  • प्लाटून कमांडर (RAC): 64 पद

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन:

  • इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

एज लिमिट:

  • अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र 20 से 25 साल के बीच होनी चाहिए।
  • OBC कैटेगरी को अधिकतम उम्र सीमा में 3 साल की छूट दी जाएगी।
  • वहीं, SC और ST को 5 साल की छूट मिलेगी।

सैलरी स्ट्रक्चर:

  • सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को पे मैट्रिक्स लेवल 11 के तहत वेतन मिलेगा, जिसमें ग्रेड पे 4200 रुपए शामिल है।

एप्लिकेशन फीस:

  • जनरल, OBC (क्रीमी लेयर): 600 रुपए
  • SC, ST, EWS, सहरिया, दिव्यांग और OBC (नॉन क्रीमी लेयर): 400 रुपए

सिलेक्शन प्रोसेस: चयन प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी की जाएगी-

  • रिटन एग्जाम
  • फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET)
  • इंटरव्यू

हर फेज के परफॉरमेंस के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट बनेगी।

ऐसे करें अप्लाई:

  • RPSC की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर मौजूद अप्लाई टैब पर क्लिक करें।
  • अब मेल ID, फोन नंबर आदि डिटेल दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें।
  • आवेदन फॉर्म भरें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • एप्लिकेशन फीस जमा करें और सब्मिट करें।

ऑफिशियल वेबसाइट लिंक ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक

ये खबरें भी पढ़ें…. 1. मध्यप्रदेश में प्राइमरी स्कूल टीचर की 10,150 वैकेंसी, 1 अगस्त तक करें अप्लाई, राज्य के कैंडिडेट्स को फीस में छूट

मध्य-प्रदेश एम्प्लाई सिलेक्शन बोर्ड यानी MPESB ने तृतीय श्रेणी के प्राथमिक शिक्षक के 10,150 पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट esb.mponline.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर…

2. इंडियन आर्मी में SSC टेक भर्ती शुरू; इंजीनियर को मौका, एज लिमिट 27 साल

इंडियन आर्मी में SSC टेक्निकल (तकनीकी) भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के लिए आवेदन 24 जुलाई से शुरू हुए हैं। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Source link