सांपों का फेवरेट स्पॉट…यहां चले गए तो आमना-सामना पक्का, फिर आगे की जिम्मेदारी आपकी!

सांपों का फेवरेट स्पॉट…यहां चले गए तो आमना-सामना पक्का, फिर आगे की जिम्मेदारी आपकी!


Last Updated:

Saanp kahan Ghar Banate Hain: सांप कहां रहते हैं इसके बारे में वैसे तो हमने कई सारी बातें सुनी होगी लेकिन ये कहां रहते हैं या इसके बारे में सही सही जानकारी लेते हैं एक्सपर्ट से.

मोहन ढाकले/बुरहानपुर. सांप के रहने को लेकर तरह-तरह की बातें होती है और लोग तरह-तरह के दावे भी करते हैं. लेकिन आज हम आपको सांप के एक्सपर्ट डॉक्टर एरिक साइमन के अनुसार सही जानकारी बताने जा रहे हैं. सांप दो जगह पर रहना सबसे अधिक पसंद करते हैं एक तो दीमक का घर और दूसरा बांस के पेड़ पर सांप अक्सर अपना बसेरा बनाते हैं. यदि आप भी इस तरह की जगह देखते हैं तो वहां से दूर हो जाइए नहीं तो आपके सांप आप पर हमला कर सकते हैं.

एक्सपर्ट ने दी जानकारी
लोकल 18 की टीम ने जब एक्सपर्ट एरिक साइमन से बात की तो उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के नेपानगर क्षेत्र में रहने वाले एरिक साइमन जिनकी उम्र 67 वर्ष है और वह पिछले 15 वर्षों से सांपों की देखरेख करने का काम करते हैं. एरिक साइमन बताते हैं कि सांपों को सबसे अच्छी जगह रहने के लिए दीमक का घर होता है और वह बांस के झाड़ पर रहना सबसे अधिक पसंद करते हैं. जब वह गर्मी के दिनों में बाहर निकलते हैं तो मैं उनको नहलाकर दीमक के घरों में छोड़ देता हूं. तो वहीं बांस के पेड़ों के पास रख देता हूं वह आराम से रहते हैं. साइमन का यह भी कहना है कि सांप पानी भी पीता है. मैं उनके पानी पीने की व्यवस्था भी करता हूं. क्षेत्र में जहां पर भी सांप निकलते हैं मैं निशुल्क उनको पकड़कर जंगलों में छोड़ देता हूं. सांप को कोई नुकसान न पहुंचाए मेरा यह उद्देश्य रहता है और सांप के काटने से किसी की जान भी नहीं जाए यही मेरा उद्देश्य है. इसके लिए मैं समाज सेवा का काम करते रहता हूं.

तीन बार जिला प्रशासन कर चुका है सम्मानित
एरिक साईमन को जिला प्रशासन इस काम के लिए तीन से अधिक बार सम्मानित भी कर चुका है. साइमन नेपाल मील में नौकरी करने के साथ यह सेवा भाव का काम करते थे. अभी वह रिटायर हो गए हैं लेकिन आज भी उनके सेवा भाव का काम जारी है.

homemadhya-pradesh

सांपों का फेवरेट स्पॉट, यहां चले गए तो आमना-सामना पक्का,आगे की जिम्मेदारी आपकी



Source link