सिंगरौली में जमीन विवाद के 70 केसों को तुरंत निपटारा: राजस्व और पुलिस विभाग ने मिलकर संयुक्त जनसुनवाई की – Singrauli News

सिंगरौली में जमीन विवाद के 70 केसों को तुरंत निपटारा:  राजस्व और पुलिस विभाग ने मिलकर संयुक्त जनसुनवाई की – Singrauli News



सिंगरौली जिले में कलेक्टर चंद्र शेखर शुक्ला और पुलिस अधीक्षक मनीष खंत्री के निर्देश पर राजस्व और पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस जनसुनवाई का मुख्य उद्देश्य जिले के भूमि संबंधी विवादों का निराकरण करना था।

.

निराकरण किए गए प्रकरणों में लाल चंद्र बैंस और सुनील कुमार अग्रवाल के बीच जमीन की सीमा संबंधी विवाद शामिल था। यह विवाद लंबे समय से थाने और तहसील में चल रहा था। इसका निराकरण मौके पर किया गया।

महेश प्रसाद और शेषमणि यादव के बीच जमीन बंटवारे के बाद रोज थाने और राजस्व विभाग में शिकायत की गई थी। इस विवाद का भी पुलिस और तहसीलदार ने मिलकर मौके पर समाधान किया।

संतोष प्रसाद और हरी प्रसाद जायसवाल के बीच सीमांकन से संबंधित विवाद को लेकर कलेक्ट्रेट, थाना और एसपी ऑफिस में शिकायतें की गईं थीं। इस मामले में भी टीम भेजकर तुरंत निराकरण किया गया।

देवसर में 37 प्रकरणों में से 11 का समाधान किया

जिले के सभी उपखंडों में आयोजित इस जनसुनवाई में अधिकारियों ने आवेदकों के प्रकरणों को गंभीरता से सुना। उपखंड सिंगरौली में उपखंड अधिकारी सृजन बर्मा और नगर पुलिस अधीक्षक पीएस परस्ते की उपस्थिति में जनसुनवाई हुई। यहां 52 आवेदनों में से 3 प्रकरणों का अंतिम निराकरण किया गया।

अनुभाग देवसर में 37 प्रकरणों में से 11 का समाधान हुआ। सरई में 70 में से 10 और चितरंगी में 89 में से 15 प्रकरणों का अंतिम निराकरण किया गया। उपखंड माड़ा में 37 में से 12 और दुधमनिया में 5 में से 2 प्रकरणों का समाधान हुआ। बरगवा में आयोजित जनसुनवाई में 23 प्रकरणों में से 17 का निराकरण किया गया।

70 प्रकरणों का अंतिम रूप से निराकरण किया गया

कुल मिलाकर, जिले के सभी अनुभागों में आयोजित जनसुनवाई में प्राप्त 313 प्रकरणों में से 70 प्रकरणों का अंतिम रूप से निराकरण किया गया। जनसुनवाई के दौरान सभी एसडीएम, पुलिस विभाग के एसडीओपी सहित राजस्व और पुलिस अमला उपस्थित रहे।

इस पहल से स्थानीय नागरिकों के भूमि संबंधी विवादों का त्वरित समाधान संभव हो सका है। अधिकारियों ने शेष प्रकरणों के निराकरण के लिए भी प्रक्रिया जारी रखने का आश्वासन दिया है।



Source link