सीहोर में अवैध शराब बिक्री के खिलाफ छापेमारी: 40 लीटर जब्त, कीमत ₹6,640; तीन थानों की पुलिस ने की 11 कार्रवाइयां – Sehore News

सीहोर में अवैध शराब बिक्री के खिलाफ छापेमारी:  40 लीटर जब्त, कीमत ₹6,640; तीन थानों की पुलिस ने की 11 कार्रवाइयां – Sehore News


सीहोर में अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई शनिवार को भी जारी रही।

सीहोर जिले के बुधनी क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई शनिवार को भी जारी रही। यह अभियान एसपी दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन और एसडीओपी रवि शर्मा के मार्गदर्शन में चलाया गया।

.

बुधनी, रेहटी और शाहगंज थाना ने की 11 कार्रवाई

बुधनी अनुभाग के तीन थानों बुधनी, रेहटी और शाहगंज की पुलिस ने ढाबों की जांच की और अवैध शराब की बिक्री की शिकायतों पर छापेमारी की। इस दौरान आबकारी अधिनियम के तहत कुल 11 कार्रवाइयां की गईं। जिसमें बुधनी थाना ने 6, रेहटी थाना ने 3 और शाहगंज थाना ने 2 कार्रवाई की।

20 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद

बुधनी टीआई और डीएसपी चैनसिंह रघुवंशी के नेतृत्व में की गई कार्रवाई के दौरान कई आरोपियों के पास से अवैध शराब बरामद की गई। ग्राम जर्रापुर निवासी कृष्ण कुमार उर्फ पप्पू के पास से 10 लीटर हाथ भट्टी की महुआ शराब जब्त की गई। जमोनिया निवासी अनिल केवट से भी 10 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद हुई।

करीब 40 लीटर अंग्रेजी और देसी शराब जब्त।

करीब 10 लीटर देसी और 10 लीटर महुआ शराब जब्त

पीलीकरार गांव के आकाश मेहरा से देसी प्लेन शराब के 20 क्वार्टर (कुल 3.6 लीटर) जब्त किए गए। इसी गांव के जगदीश जाटव से 19 क्वार्टर देसी शराब बरामद हुई। नर्मदापुरम निवासी रोहित गौर के पास से 17 क्वार्टर देसी शराब (3.06 लीटर) और 2 क्वार्टर अंग्रेजी शराब पाई गई। सुंदर जकोदिया से 10 लीटर हाथ भट्टी की महुआ शराब जब्त की गई।

जब्त किए गए अवैध शराब की कीमत लगभग 7 हजार

जर्रापुर और जमोनिया गांव में कार्रवाई के दौरान लहान, भट्टी और अन्य उपकरणों को नष्ट कर दिया गया। शाहगंज टीआई दिनेश सिंह चौहान के नेतृत्व में भी कई स्थानों पर छापेमारी की गई। इस पूरे अभियान में कुल ₹6,640 कीमत की अवैध शराब जब्त की गई।



Source link