सूर्यकुमार यादव का महिला क्रिकेटर के साथ वीडियो वायरल, दोनों ने किया जमकर डांस

सूर्यकुमार यादव का महिला क्रिकेटर के साथ वीडियो वायरल, दोनों ने किया जमकर डांस


Last Updated:

ऑरा फार्मिंग डांस को पहली बार तब पहचान मिली जब एक 11 साल के एशियाई बच्चे ने इसे एक नाव रेस के दौरान किया था. उसकी एनर्जी और डांस मूव्स ने सभी का ध्यान खींचा. यह डांस जल्दी ही सोशल मीडिया पर बहुत पॉपुलर हो गया. …और पढ़ें

सूर्यकुमार यादव का श्रेयाका पाटिल के साथ डांस का वीडियो हुआ वायरल
मैनचेस्टर. क्रिकेट खेल में बल्लेबाज अगर आकर्षण का सबसे बड़ा केंद्र होते है तो उनका फुटवर्क ये तय करता है कि उस बल्लेबाज का करियर कितना लंबा चलने वाला है फिर वो चाहे पुरुष क्रिकेटर हो या महिला क्रिकेटर. और दोनों जगह के क्रिकेटर एक जगह पर आ जाए और मामला फुटवर्क से जुड़ा हो तो वो किसी को भी पीछे छोड़ सकते है. सोशल मीडिया में एक वायरल वीडियो में कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है .

हाल में हॉर्निया का ऑपरेशन कराके लौटे  भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो गए, जब उन्होंने भारतीय महिला टीम की ऑलराउंडर श्रेयंका पाटिल के साथ ‘ऑरा फार्मिंग’ डांस चैलेंज किया. इस वीडियो में दोनों एक चलते हुए गाड़ी पर मजे लेते हुए डांस करते नजर आ रहे हैं, बता दें कि दोनों ने एक वायरल डांस ट्रेंड की नकल की है, जो इस समय सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.

सूर्या श्रेयंका की जुगलबंदी

टी-20 के कप्तान सूर्यकुमार और श्रेयंका का डांस जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है,  ऑरा फार्मिंग डांस को पहली बार तब पहचान मिली जब एक 11 साल के एशियाई बच्चे ने इसे एक नाव रेस के दौरान किया था. उसकी एनर्जी और डांस मूव्स ने सभी का ध्यान खींचा. यह डांस जल्दी ही सोशल मीडिया पर बहुत पॉपुलर हो गया. इसके बाद अब सूर्या भी इस डांस चैलेंज को करते हुए दिखे. उनके साथ महिला टीम की ऑलराउंडर श्रेयांका रहीं. दोनों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों को खूब पसंद आ रहा है. सूर्या और श्रेयांका का डांस सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.



Source link