2 शतक, डबल सेंचुरी और रनों का अंबार… इस रिकॉर्ड से खत्म हुई पाकिस्तानी की बादशाहत, अब चलेगा PRINCE का राज

2 शतक, डबल सेंचुरी और रनों का अंबार… इस रिकॉर्ड से खत्म हुई पाकिस्तानी की बादशाहत, अब चलेगा PRINCE का राज


India vs England: इंग्लैंड की धरती पर भले ही टीम इंडिया के लिए सीरीज दांव पर लगी है. लेकिन टीम के यंगिस्तान ने इंग्लैंड को पापड़ बेलने पर मजबूर कर दिया. सबसे ऊपर टीम इंडिया के नए कप्तान शुभमन गिल का नाम रहा, जिन्होंने एशिया के बड़े रिकॉर्ड पर सालों से पाकिस्तानी दिग्गज की बादशाहत को खत्म कर दिया है. शुभमन गिल ने इस सीरीज में रनों का अंबार लगा दिया. इंग्लैंड की धरती पर वो कारनामा कर दिखाया है जो कभी विराट कोहली भी नहीं कर पाए. 

शुभमन गिल की धमाकेदार बैटिंग

कप्तान बनते ही शुभमन गिल ने पहले मैच से ही रनों का अंबार लगाना शुरू कर दिया था. उन्होंने एक के बाद एक पारी में बल्ले से हल्ला मचाया. नतीजा ये कि वह अब इंग्लैंड की धरती पर एक टेस्ट सीरीज में एशिया के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं. उन्होंने मैनचेस्टर टेस्ट की दूसरी पारी में 13 रन बनाते ही बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली.

गिल ने ठोके कितने रन?

शुभमन गिल ने इस बारी में दो दमदार शतकीय पारियां खेलीं. उन्होंने लीड्स में 147 रन की पारी खेलकर शतक से शुरुआत की. इसके बाद बर्मिंघम में रिकॉर्डतोड़ पारियां खेलीं. पहली पारी में उन्होंने 269 रन ठोके जबकि दूसरी पारी में 161 रन बनाकर इतिहास रचा. तीसरे टेस्ट में फ्लॉप रहे और अब चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में फिफ्टी ठोक चुके हैं. गिल ने कुल 632 रन बनाते ही इस रिकॉर्ड का ताज पहन लिया है. 

ये भी पढ़ें… Asia Cup: पाकिस्तान से आया एशिया कप का पैगाम… IND-PAK के बीच तकरार बरकरार, नोट कर लें तारीख

खत्म हुई पाकिस्तानी की बादशाहत

शुभमन गिल ने सालों पुराना पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद यूसुफ का रिकॉर्ड तोड़ा है. उन्होंने 2006 में इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में 631 रन बनाए थे. इस दौरान उनका चार मैचों में औसत 90.14 का रहा था. उन्होंने भी एक डबल सेंचुरी सीरीज में ठोकी थी. उनका सर्वाधिक स्कोर 202 रहा था. अब देखना दिलचस्प होगा कि शुभमन गिल इस अपने रिकॉर्ड को कितना मजबूत करते हैं. 



Source link