सहायक प्राध्यापक परीक्षा-2024 भाग-2 एवं सहायक प्राध्यापक परीक्षा-2025 (वेद विषय) परीक्षा 27 जुलाई रविवार को होगी। यह परीक्षा दो सत्रों में इंदौर के 4 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। पहला सत्र सुबह 10 से 11 बजे और दूसरा सत्र दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक रहेगा
.
शुक्रवार को संभागायुक्त कार्यालय में आयोजित बैठक में संभागायुक्त दीपकसिंह ने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में विद्युत आपूर्ति सहित जनरेटर, इनवेंटर की व्यवस्था सुनिश्चित करें। स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए पर्याप्त संख्या में एम्बुलेंस और स्टाफ की व्यवस्था करें ताकि आकस्मिक स्थिति से निपटा जा सकें।
बैठक में उपायुक्त सपना एम. लोवंशी, अपर कलेक्टर एवं परीक्षा नियंत्रक निधि सिंह राजपूत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित परीक्षा केंद्राध्यक्ष एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
न चार केंद्रों पर होगी परीक्षा श्री गोविंदराम सक्सेरिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, शासकीय होल्कर विज्ञान महाविद्यालय भवरकुंआ, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बाल विनय मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं श्री अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय इंदौर पर आयोजित की जाएगी।
परीक्षा केंद्रों पर ये रहेंगे प्रतिबंध
- परीक्षा कक्ष में जूते-मोजे पहनकर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षार्थी चप्पल और सैंडल पहनकर आ सकते हैं।
- चेहरे को ढंक कर परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
- क्लचर, बकल, घड़ी, हाथ में पहने जाने वाले मैटेलिक, चमड़े के बैंड, बेल्ट, धूप के चश्मे, पर्स, टोपी, ताबीज वर्जित है।
- परीक्षार्थी के हिजाब, पगड़ी, पल्ला एवं धागे का सूक्ष्मता से जांच की जाएगी।
- मोबाइल, केलकुलेटर जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, पठन सामग्री समेत वर्जित वस्तुओं की अनुमति नहीं दी जाएगी।
- प्रश्न पत्र वितरण के पश्चात किसी भी परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी।
संभागायुक्त ने ये निर्देश दिए
- संभागीय पर्यवेक्षक एवं विशेष पर्यवेक्षक समस्त केंद्रों में परीक्षा पूर्व की तैयारियों का निरीक्षण करें।
- परीक्षा केंद्रों एवं जिला कोषालय कलेक्टोरेट पर प्रात: 7 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक सशस्त्र सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
- कानून व्यवस्था की दृष्टि से सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मी/आरक्षक तैनात करें।
- सभी परीक्षा केंद्रों पर समुचित स्वच्छता एवं पेयजल की व्यवस्था रखें।
- सभी परीक्षा केंद्रों की सम्पूर्ण व्यवस्था हेतु सहायक अधिकारियों की व्यवस्था करें।
- परीक्षा केंद्र में प्रवेश के पूर्व परीक्षार्थियों से प्राप्त सामग्री को सुरक्षित रखने की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करें। इसके लिए अलग से कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाए।