Last Updated:
India vs England fourth test: जो रूट ने भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट में 150 रन बनाए. यह भारत के खिलाफ उनका 12वां टेस्ट शतक है. रूट की शतकीय पारी पर रवींद्र जडेजा ने विराम लगाया.
हाइलाइट्स
- जो रूट ने चौथे टेस्ट में 150 रन की पारी खेली.
- यह जो रूट के टेस्ट करियर का 38वां शतक है.
- यह भारत के खिलाफ रूट का 12वां टेस्ट शतक है.
जो रूट ने भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट के तीसरे दिन 248 गेंदों का सामना करते हुए 150 रन बनाए. यह उनका भारत के खिलाफ 12वां टेस्ट शतक है. रूट की इस पारी का अंत रवींद्र जडेजा ने किया. जडेजा ने रूट को विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के हाथों स्टंप करवाया. यह सिर्फ दूसरा मौका है जब रूट टेस्ट मैच में स्टंप हुए हैं. वे इससे पहले 2023 में एजबेस्टन टेस्ट में नाथन लायन की गेंद पर स्टंप हुए थे.
रवींद्र जडेजा भले ही जो रूट को स्टंप कराने वाले पहले भारतीय बन गए हों लेकिन उनके नाम एक ऐसा अनचाहा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया, जो वे शायद ही पसंद करें. जो रूट ने टेस्ट मैचों में रवींद्र जडेजा के खिलाफ 588 रन बना दिए हैं. यह टेस्ट इतिहास में एक गेंदबाज के खिलाफ किसी भी बैटर के सबसे अधिक रन हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ के नाम था. स्टीव स्मिथ ने इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ 577 रन बनाए हैं. ब्रॉड ने स्मिथ को 11 बार आउट किया था. वहीं, जडेजा ने रूट को 9 बार आउट किया है.
इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत 13 दिसंबर 2012 को नागपुर में की थी. उन्होंने भारत के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेला था. रूट ने तब से लेकर अब तक 157 टेस्ट मैच खेल लिए हैं. उन्होंने इन मैचों में 38 शतक और 66 अर्धशतकों की मदद से 13,409 रन बनाए हैं.
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें