7 महीने से फरार गौवंश तस्कर महाराष्ट्र में पकड़ा गया: बैतूल पुलिस ने साइबर सेल की मदद से अमरावती से किया गिरफ्तार – Betul News

7 महीने से फरार गौवंश तस्कर महाराष्ट्र में पकड़ा गया:  बैतूल पुलिस ने साइबर सेल की मदद से अमरावती से किया गिरफ्तार – Betul News



बैतूल पुलिस ने 7 महीने से फरार गौवंश तस्कर को शनिवार को महाराष्ट्र के अमरावती से गिरफ्तार कर लिया।

.

कोतवाली थाना प्रभारी रविकांत डेहरिया के अनुसार, घटना 25 दिसंबर 2024 की है। नीमपानी क्षेत्र में टाटा इंट्रा लोडिंग वाहन (MH30BD6095) में अवैध रूप से गौवंश ले जाने की सूचना मिली थी। कोतवाली पुलिस ने वाहन का पीछा किया। सोनाघाटी के शीतला धर्मकांटा के पास ड्राइवर वाहन छोड़कर फरार हो गया था।

वाहन की जांच में 10 गाय और 1 बछड़ा मिले थे। इन्हें क्रूरतापूर्वक भूखा-प्यासा रखा गया था और सींग व पैरों से बांधा गया था। इस मामले में थाना कोतवाली में केस दर्ज किया गया था।

तहसील कार्यालय से चुराए थे वाहन जांच में पता चला कि यह वाहन पहले आकोला तहसीलदार कार्यालय द्वारा रेत परिवहन मामले में जब्त किया गया था। बाद में तहसील कार्यालय से यह वाहन सहित कुल 7 वाहन चोरी हो गए थे।

कोतवाली पुलिस ने साइबर सेल और मुखबिर की सहायता से आरोपी मोहम्मद हाफिज (35 वर्ष) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया है। आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया गया।

कार्रवाई में प्रधान आरक्षक दीपक कटियार, आरक्षक महेश नगदे और साइबर सेल के आरक्षक बलराम राजपूत की विशेष भूमिका रही।



Source link