9000 इंटरनेशनल रन… केएल राहुल ने हासिल की खास उपलब्धि, ऐसा करने वाले 16वें बल्लेबाज बने

9000 इंटरनेशनल रन… केएल राहुल ने हासिल की खास उपलब्धि, ऐसा करने वाले 16वें बल्लेबाज बने


Last Updated:

कर्नाटक के केएल राहुल को 9,000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करने के लिए 60 रन की जरूरत थी. उन्होंने यह उपलब्धि ओल्ड ट्रैफर्ड में चल रहे चौथे टेस्ट के चौथे दिन के दूसरे सत्र में हासिल कर ली.

केएल राहुल ने हासिल की खास उपलब्धि.
नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैनचेस्टर में खेला जा रहा है. शनिवार यानी चौथे दिन केएल राहुल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की. चौथे टेस्ट मैच से पहले कर्नाटक के इस क्रिकेटर को 9000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करने के लिए 60 रन की जरूरत थी. उन्होंने यह उपलब्धि ओल्ड ट्रैफर्ड में चल रहे चौथे टेस्ट के चौथे दिन के दूसरे सत्र में हासिल कर ली.

राहुल ने पहली पारी में केवल 46 रन बनाए थे, जिसमें भारत ने 358 रन बनाए थे. दूसरी पारी में जैसे ही उन्होंने 14 रन बनाए, राहुल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 9000 रन पूरे कर लिए. अब उनके पास 219 मैचों और 256 पारियों में 9000 से अधिक रन हैं. उनके नाम 19 शतक और 58 अर्धशतक हैं, जिसमें सर्वश्रेष्ठ स्कोर 199 है.

‘मैच जीतने पर फोकस होना चाहिए, सचिन का रिकॉर्ड तो…’ जो रूट का दिल जीतने वाला स्टेटमेंट

वह वर्तमान में भारत के सर्वकालिक रन बनाने वालों की सूची में 16वें स्थान पर हैं. बुधवार को राहुल इंग्लैंड में 1000 टेस्ट रन बनाने वाले दूसरे भारतीय ओपनर बने थे. उनसे पहले भारतीय बल्लेबाजी के दिग्गज सुनील गावस्कर इस उपलब्धि को हासिल करने वाले पहले भारतीय ओपनर थे. अपने 16 साल लंबे टेस्ट करियर के दौरान गावस्कर ने इंग्लैंड में 16 टेस्ट में भारत का प्रतिनिधित्व किया और 1152 रन बनाए.

भारत ने कप्तान शुभमन गिल के नाबाद अर्धशतक से शनिवार को यहां चौथे टेस्ट के चौथे दिन चाय तक दूसरी पारी में दो विकेट गंवाकर 86 रन बना लिए हैं. पहले ही ओवर में यशस्वी जायसवाल और बी साई सुदर्शन के विकेट गंवाने वाली भारतीय टीम के लिए गिल और केएल राहुल ने संभलकर खेलते हुए दूसरे सत्र में कोई विकेट नहीं गिरने दिया. गिल 52 और राहुल 30 रन बनाकर क्रीज पर डटे थे.

Contact: satyam.sengar@nw18.com

homecricket

9000 इंटरनेशनल रन… केएल राहुल ने हासिल की खास उपलब्धि



Source link