Asia Cup 2025: पिछले 3 महीनों से भारत-पाकिस्तान के बीच तकरार के चर्चे चरम पर हैं. दोनों देशों के बीच अप्रैल के पहलगाम अटैक के बाद तनाव देखने को मिला था. भारत ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया. लीजेंड्स लीग में भारत-पाकिस्तान के बीच मैच रद्द भी हुआ. अब एशिया कप की तारीखों के ऐलान से खलबली मच गई है. एशिया कप 2025 का पैगाम पाकिस्तान से आया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने टूर्नामेंट की तारीखों का ऐलान किया.