Bhind News: भिंड में बीईओ से मारपीट का मामला गरमाया, FIR न होने पर कांग्रेस का प्रदर्शन

Bhind News: भिंड में बीईओ से मारपीट का मामला गरमाया, FIR न होने पर कांग्रेस का प्रदर्शन


Last Updated:

भिंड में गुरु पूर्णिमा पर BEO राजवीर शर्मा के साथ भाजपा नेता नीरज शर्मा की मारपीट का मामला तूल पकड़ रहा है. FIR न होने पर कांग्रेस नेता राकेश सिंह चतुर्वेदी ने सरकार पर सवाल उठाए.

पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह.

हाइलाइट्स

  • भिंड में BEO से मारपीट का मामला तूल पकड़ा
  • FIR न होने पर कांग्रेस का प्रदर्शन
  • कांग्रेस नेता ने सरकार पर सवाल उठाए
Bhind News: भिंड में गुरु पूर्णिमा के दिन ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (BEO) राजवीर शर्मा के साथ भाजपा मंडल अध्यक्ष नीरज शर्मा द्वारा की गई मारपीट का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. घटना को 15 दिन बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस ने अब तक आरोपी भाजपा नेता पर FIR दर्ज नहीं की है. इसी को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी ने आज सरकार और प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े किए.

पूर्व मंत्री ने लगाए ये आरोप
पूर्व मंत्री ने कहा, 27 जुलाई को कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ता थाने के बाहर प्रदर्शन कर गिरफ्तारी देंगे. आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला के विधानसभा क्षेत्र में हुई इस घटना में पुलिस पर मंत्री का दबाव है. इसी वजह से अभी तक FIR नहीं की गई. उन्होंने कहा, “शासकीय सांदीपनि विद्यालय में शासकीय कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेता ने आखिर किसके इशारे पर इतने बड़े शासकीय अधिकारी के साथ मारपीट कर आपराधिक कृत्य किया.”

प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया
पूर्व मंत्री ने इस घटना को कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल बताते हुए कहा कि अधिकारी की सुरक्षा तक इस सरकार में खतरे में है और सत्ता में बैठे लोग खुलेआम दबाव बनाकर आरोपी को बचा रहे हैं. इस मामले में अब कांग्रेस ने आंदोलन का रास्ता चुना है, जिससे सियासी पारा और चढ़ने के आसार हैं.

homemadhya-pradesh

भिंड में बीईओ से मारपीट का मामला गरमाया, FIR न होने पर कांग्रेस का प्रदर्शन



Source link